herzindagi

Wedding Anniversary: देखें ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन-अभिषेक बच्‍चन की 10 बेहद रेयर तस्‍वीरें

बॉलीवुड इंडस्&zwj;ट्री के जब आइडियल कपल्&zwj;स के बारे में बात की जाती हैं तो उसमें ऐश्&zwj;वर्या राय बच्&zwj;चन और अभिषेक बच्&zwj;चन का नाम भी आता है। दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी। उस समय यह बॉलीवुड की सबसे ज्&zwj;यादा चर्चित शादी थी। इस वर्ष दोनों की शादी को 14 साल पूरे हो जाएंगे। इन 14 सालों में दोनों ही एक दूसरे के साथ खड़े नजर आए।&nbsp; आज हम ऐश्&zwj;वर्या-अभिषेक की शादी की वर्षगांठ के अवसर पर आपको उनकी कुछ ऐसी अनदेखी तस्&zwj;वीरें दिखाएंगे, जिन्&zwj;हें देख कर साबित होता है कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।&nbsp; <span style="font-size: xx-small;">All Image Credit: Pallav Paliwal&nbsp;</span>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 08 Apr 2021, 15:04 IST

जब वी मेट

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

वर्ष 2000 में फिल्‍म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के शूटिंग सेट पर ऐश्‍वर्या और अभिषेक की पहली बार मुलाकात हुई। जाहिर है दोनों ने ही एक दूसरे के बारे में पहले से ही सुन रखा था। जहां ऐश्‍वर्या राय उस वक्‍त इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेस थीं, वहीं अभिषेक इंडस्‍ट्री में न्‍यूकमर थे। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस में कुछ ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा सकी, मगर फिल्‍म में ऐश्‍वर्या और अभिषेक की कैमिस्‍ट्री को बहुत पसंद किया गया। इस फिल्‍म के बाद ऐश्‍वर्या और अभिषेक ने कुछ और फिल्‍में भी साथ में की और फिल्‍म 'गुरु' के सेट पर दोनों ने ही एक-दूसरे के लिए दिल में मौजूद मोहब्‍बत का इजहार कर दिया। यह तस्‍वीर भी दाेनों की शादी से पहले की है। तस्‍वीर में साफ देख सकते हैं कि अभिषेक और ऐश्‍वर्या एक दूसरे के कितना क्‍लोज थे।

ऐश्‍वर्या- अभिषेक ने जब की थी पैदल यात्रा

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

अपने ससुर अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन पर ऐश्‍वर्या ने बेटी आराध्‍या और पति अभिषेक बच्‍चन के साथ सिद्धी विनायक मंदिर तक पैदल यात्रा कर ससुर के स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की थी। यह तस्‍वीर उसी समय की है। 

फैमिली पिक्‍चर

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

इस तस्‍वीर को वर्ष 2007 में अभिषेक और ऐश्‍वर्या की शादी के तुरंत बाद ही लिया गया था। यह एक ईवेंट की तस्‍वीर है, जिसमें ऐश्‍वर्या और अभिषेक के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी नजर आ रहे हैं। 

शादी के बाद ऐश्‍वर्या-अभिषेक

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

यह तस्‍वीर भी काफी पुरानी है। शादी के 2 वर्ष बाद अभिषेक की फिल्‍म 'दिल्‍ली 6' वर्ष 2009 में रिलीज हुई थी। यह तस्‍वीर भी फिल्‍म 'दिल्‍ली 6' के प्रीमियर शो की है। इस तस्‍वीर में ऐश्‍वर्या-अभिषेक एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

आइडियल कपल

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन शादी से पहले ही बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी थीं। मगर अभिषेक बच्‍चन से शादी करने के बाद और बच्‍चन परिवार की बहू बनने के बाद उन्‍होंने अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ में गजब का तालमेल बैठाया। यह तस्‍वीर वर्ष 2011 की है। तस्‍वीर में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन एक लीडिंग मैगजीन के कवर लॉन्‍च पर दिल्‍ली आए हुए थे। 

खुशी के पल

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

ऐश्‍वर्या और अभिषेक की यह तस्‍वीर वर्ष 2015 की है, जब इंडस्‍ट्री के महानायक अमिताभ बच्‍चन को देश का दुसरा सबसे बड़ा पद्म विभूषण पुरस्‍कार मिला था। बच्‍चन परिवार के लिए यह खुशी के क्षण थे और इन पलों में ऐश्‍वर्या और अभिषेक भी साथ नजर आ रहे थे। 

स्‍टाइलिश कपल

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

यह तस्‍वीर वर्ष 2016 की है। यह तस्‍वीर 'एच टी मोस्‍ट स्‍टाइलिश' ईवेंट की है। इस तस्‍वीर में ऐश्‍वर्या पति अभिषेक के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। दोनों ने ही एक-दूसरे के हाथ को मजबूती से पकड़ा हुआ है। तस्‍वीर को देख कर ऐसा लग रहा है मानों दोनों यह जताना चाहते हैं कि 'हम एक-दूसरे के हैं'। 

पति-पत्‍नी ही नहीं एक दूसरे के अच्‍छे दोस्‍त भी हैं ऐश्‍वर्या-अभिषेक

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

वर्ष 2017 में ऐश्‍वर्या पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। ऐश्‍वर्या के पिता कृष्‍णाराज राय की डेथ ने उन्‍हें तोड़ कर रख दिया थाा,  तब ऐश्‍वर्या का साथ पूरे बच्‍चन परिवार ने दिया था। इतना ही नहीं, अभिषेक ऐश्‍वर्या के साथ हर मोड़ पर खड़े नजर आए थे और यह तस्‍वीर उसी समय की है। 

वेडिंग पार्टी में ऐश्‍वर्या- अभिषेक

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

यह तस्‍वीर 9 मार्च 2019 में आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की हुई शादी की है। ऐश्‍वर्या और अभिषेक ने भी आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी में हिस्‍सा लिया था। बच्‍चन फैमिली अंबानी परिवार के बेहद नजदीक है। दोनों ही परिवार एक दूसरे के फैमिली फंक्‍शन में जरूर शामिल होते हैं। इस फंक्‍शन में ऐश्‍वर्या ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत पर्पल लहंगा पहना था। 

कपल गोल्‍स

Create Image : Image Credit: Pallav Paliwal

वर्ष 2019 में मुंबई में हुए आंतकवादी हमले 26/11 की 8वीं बरसी पर मुंबई में एक लीडिंग मीडिया हाउस द्वारा कराए गए ईवेंट में ऐश्‍वर्या और अभिषेक को साथ देखा गया था। ईवेंट में अमिताभ बच्‍चन और उनकी बेटी श्‍वेता बच्‍चन ने भी हिस्‍सा लिया था। इस ईवेंट में अमिताभ की परफॉर्मेंस देखने के लिए पूरा बच्‍चन परिवार इकट्ठा हुआ था।