आज का दौर तरक्की का दौर है और लोग अपने करियर और अपनी खुशहाल जिंदगी को ज्यादा महत्व देते हैं। पहले जहां लड़कियों के लिए शादी की उम्र तय कर दी जाती थी वहीं अब समाज के वो पुराने नियम लागू नहीं होते। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी ऐसे पुराने दकियानूसी नियमों को नहीं मानती हैं। अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीने की ये ललक ही तो है कि आज वो कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं ऐसे एक्ट्रेसेस की जिन्होंने 40 की उम्र के बाद भी शादी नहीं की और न ही अभी शादी का कोई प्लान है।
जहां एक ओर प्रीति जिंटा, उर्मिला मातोंडकर, सुहासनी मुले जैसी एक्ट्रेसेस साबित करती हैं कि शादी के लिए कोई उम्र नहीं होती वहीं दूसरी ओर कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो शायद शादी के बारे में सोच ही न रही हों।
भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस, खूबसूरती, दिलेरी और जज्बे के कारण अपने फैन्स के बीच प्रसिद्ध हैं। दो बेटियों को गोद लेकर उनके प्रति अपने हर कर्तव्य को निभातीं और अपने करियर की ओर ध्यान देतीं सुष्मिता ने कदम-कदम पर ये साबित किया है कि सशक्त होने के लिए शादी की जरूरत नहीं होती है। 44 साल की सुष्मिता फिलहाल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं और शादी को लेकर अभी तक उन्होंने शादी से जुड़ा कोई भी हिंट नहीं दिया है।
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस तबू अपने जीवन में दोस्तों और परिवार को जरूरी मानती हैं। साथ ही साथ उनका ध्यान अपने करियर पर भी है। तबू की लव लाइफ वैसे तो काफी विवादित रही है, लेकिन कभी उन्होंने इसका असर अपने करियर पर नहीं होने दिया। तबू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो हर चीज़ के लिए समय लेती हैं। वो अब शादी या आगे होने वाली किसी भी चीज़ के बारे में सोचना छोड़ चुकी हैं। 48 साल की उम्र में तबू अभी भी सिंगल हैं और अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी रही हैं।
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने डेब्यू में ही अपने कई फैन्स बना लिए थे। उनकी मासूम मुस्कुराहट अभी भी वैसी ही है। अमीषा पटेल 44 की उम्र में भी अमीषा ने शादी के बारे में नहीं सोचा और वो बाकी चीज़ों की ओर ध्यान देना चाहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखती हैं।
काजोल की छोटी बहन तनीषा का करियर वैसे तो बहुत ज्यादा नहीं चला, लेकिन उनके लिंक अप की खबरें गाहे-बगाहे आती रही हैं। बिग बॉस 7 के वक्त अरमान कोहली से उनके अफेयर की चर्चा बहुत थी। हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। तनीषा अपनी दीदी काजोल और जीजू अजय को बहुत मानती हैं और अपने लिए भी कोई ऐसा ढूंढ रही हैं जिसके साथ उनकी केमेस्ट्री ऐसी ही रहे।
दिव्या दत्ता उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो किसी भी तरह के रोल में फिट बैठ जाती हैं। दिव्या बहुत ही खूबसूरत इंसान हैं और ऐसा नहीं है कि उन्होंने शादी को लेकर सारी उम्मीदें छोड़ दी हैं वो बस सही इंसान का इंतज़ार कर रही हैं। 42 साल की दिव्या हमेशा हंसने मुस्कुराने में यकीन रखती हैं।
77 साल की आशा पारेश अपने शादी न करने के फैसले पर बहुत गर्व करती हैं। वो कभी अपने फैसले पर संकोच नहीं करतीं। हालांकि, ऐसा एक दौर भी आया था जब आशा अकेलेपन से परेशान थीं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अपने जमाने की टॉप की एक्ट्रेस रहीं आशा पारेख ने कभी शादी न करने का फैसला लिया और वो आज भी इसपर कायम हैं।
नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में रॉक स्टार से डेब्यू किया था और उसके बाद तो वो 2012 के टॉप सर्च्ड सेलेब्स की लिस्ट में भी शामिल हो गई थीं। 40 साल की नरगिस ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि मॉडलिंग में भी कई ऊंचाइयों को चुना। उदय चोपड़ा के साथ अपने लिंक अप को लेकर चर्चा में रहीं नरगिस भी शादी को लेकर अभी तक शांत हैं।
अक्टूबर 2018 में साक्षी तंवर ने 9 महीने की बच्ची दित्या को गोद लिया था। साक्षी की उम्र 47 साल है और उन्हें नहीं लगता कि उन्हें किसी साथी की जरूरत है अपने किसी भी काम को पूरा करने में। साक्षी टीवी की फेवरेट बहू या भाभी हैं, लेकिन वो अपनी जिंदगी में बिना शादी किए खुश हैं।
मोनिका बेदी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी चर्चा में रही हैं। बॉलीवुड डॉन अबू सलेम के साथ अपने रिश्तों के कारण मोनिका सुर्खियों में रही हैं। मोनिका ने इसके बाद सिंगल रहने का फैसला लिया और अभी तक अपने मिस्टर परफेक्ट की तलाश में हैं।
टीवी की चर्चित वैम्प जया भट्टाचार्या ने भी सिंगल रखकर अपनी जिंदगी जीने का फैसल लिया। अपने ब्रेकअप के बाद जया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग ये हजम नहीं कर पाते कि एक लड़की सिंगल होकर भी खुश है।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।