आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग होंगे, तो मैसेज करने के लिए अपने फोन के इन-बिल्ट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोग जिनके पास या तो एंड्रॉयड फोन नहीं हैं, वे इसका इस्तेमाल करते हैं। एंड्रॉयड और आइफोन रखने वाले तमाम लोग वॉट्सऐप के जरिए ही मैसेज करना पसंद करते हैं। इसका एक कारण तो यह है कि ऐप में सारे लोगों के कॉन्टैक्ट की एक लिस्ट होती है आपको उन्हें खोज-खोजकर मैसेज नहीं करना होता है।
वॉट्सऐप में बस उनका नाम टाइप करके आप उनके मैसेज बॉक्स में मैसेज ड्रॉप कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी बेहत आसान है। अगर आप टाइप नहीं कर सकते या नहीं करना चाहते तो रिकॉर्डिंग के जरिए मैसेज भेज सकते हैं। ऐसे ही कई शानदार हैक्स और ट्रिक्स हैं, जिनके बारे में आप या तो जानते नहीं होंगे या आपको उन्हें यूज करना नहीं आता होगा। चलिए आज हम आपको वॉट्सऐप के ऐसे ही कुछ कूल हैक्स बताते हैं।
1टेक्स्ट स्वाइप करके रिप्लाई करें

यह हैक तो काफी आसान है और आपको पता भी होगा। अगर आपको याद हो तो पहले आप तीन डॉट्स पर क्लिक करके किसी विशेष मैसेज का रिप्लाई कर पाते थे, लेकिन अब आप बस उस टेक्स्ट को राइट स्वाइप कीजिए और सेकेंड्स में रिप्लाई कीजिए। है ना एकदम आसाना!
2बिना मैसेज खोले ही रिप्लाई करना

आप दो तरीके से वॉट्सऐप खोले मैसेज का जवाब दे सकते हैं। एक तो जैसे ही आपकी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आए, आप उसे ऊपर से देखकर ही फ्लोटिंग में रिप्लाई कर दें। दूसरा आप गूगल असिस्टेंट की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं। अगर आप आईओएस यूजर हैं, तो कहें - 'हे सिरी, सेंड अ वॉट्सऐप मैसेज टू...'। बस आपका काम हो जाएगा।
3जानें कौन है आपका बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर

अगर आप स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पता होगा कि उसमें आप कैसे यह जान सकते हैं कि आपका बीएफएफ कौन है। ऐसा ही अब आप वॉट्सऐप में भी देख सकते हैं। आपको बस अपने वाट्सएप की सेटिंग में जाना है और डाटा यूसेज में जाकर स्टोरेज यूसेज देखें। आप किसी विशेष व्यक्ति के साथ कितना समय बात कर रहे हैं और टेक्स्ट काउंट भी इससे आपको पता चल जाएगा।
4वॉट्सऐप से करें इवेंट क्रिएट

जी हां, अब आप वॉट्सऐप से इवेंट भी क्रिएट कर सकते हैं। जब आप वॉट्सऐप के साथ कोई स्पेसिफिक टाइम और डेट शेयर करेंगे तो यह आपको इवेंट क्रिएट करने देगा। आप ऐसा भी कर सकते हैं कि आपने जिस कॉन्टैक्ट को डेट और टाइम भेजा है उस पर क्लिक करें और क्रिएट इवेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें। है ना यह भी कमाल का हैक!
5फोंट बदल सकते हैं

पहले तक आप बिल्कुल सिंपल तरीके से कोई मैसेज भेजते थे, लेकिन अब आप चाहें तो वॉट्सऐप का रेगुलर फोंट भी बदल सकते हैं? कैसे, इसके लिए बस आपको किसी को मैसेज भेजने से पहले तीन बैकटिक्स लगाने हैं (` ` `) और आपका फोंट टाइपराइटर फोंट में बदल जाएगा। इसके अलावा आप मैसेज को इटैलिक, बोल्ड आदि में भी भेज सकते हैं।
6GIF लाइब्रेरी

अगर अब तक आपने वॉट्सऐप पर इसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो अब करके देखें। आपको बस इतना करना है कि आपके चैट बॉक्स के लेफ्ट साइड पर बने (+) साइन पर क्लिक करें। इसमें आपको कई सारे GIF ऑप्शन मिलेंगे। आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
7खुद के लिए बनाएं ग्रुप

यह एक अन्य मजेदार हैक है, जिसका इस्तेमाल आप अपने लिए कर सकते हैं। खुद को जरूरी नोट्स भेजने के लिए, कोई चीज सेव करने के लिए आप ऐप्स में घुसकर नोटपैड खोलते होंगे? लेकिन अब आप ये सब वॉट्सऐप में भी कर सकते हैं। आप बस किसी एक रैंडम आदमी के साथ ग्रुप बना लें और फिर उसे रिमूव कर दें। बस अब आप इस ग्रुप का इस्तेमाल खुद के लिए कर सकते हैं।
8नया नंबर कर सकती हैं इस्तेमाल

ऐसा हममें से अधिकांश लोग करते होंगे, जो अपना कॉलिंग नंबर हर किसी को नहीं देना चाहते। अगर आपने हाल ही में नंबर बदला है या फिर आप किसी के साथ कॉलिंग नंबर शेयर नहीं करना चाहतीं, तो आप वॉट्सऐप पर लॉगइन करते समय नंबर न बदलें। वॉट्सऐप आपसे नंबर चूज करने के लिए पूछता है। आप जिस नंबर से वॉट्सऐप चलाना चाहती हैं, उसी को फिल करें।
9खुद का GIF बनाएं

क्या आपको पता है कि आप खुद का GIF भी बना सकते हैं? इसके लिए आप उस ऑप्शन पर जाएं जिससे आप फोटो या वीडियो शेयर करते हैं। अब कोई भी वीडियो चुनें और उसे 5 सेकेंड के लिए क्रॉप कर लें। राइट साइड पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा, जिसमें इस वीडियो को GIF में कन्वर्ट करने का ऑप्शन होगा। उसे क्लिक करें और आपका GIF बन गया।
10देखें किसने ग्रुप पर किसने पढ़ा आपका मैसेज

वॉट्सऐप पर आज की डेट में कई सारे ग्रुप्स हो जाते हैं। ऑफिस के, दोस्तों के, रिश्तेदारों के और इतने सारे मैसेज के बीच आप परेशान हो जाते हैं। वहीं अगर आपने ग्रुप में मैसेज किया हो और कोई रिप्लाई न करे, तो आप इसका पता लगा सकते हैं कि किसने मैसेज देखा और किसने नहीं। आपके बॉस के लिए यह अच्छा हैक हो सकता है। इसके लिए आपको भेजे गए मैसेज पर स्वाइप करना है और आपको वो नाम दिख जाएंगे, जिन्होंने आपके मैसेज को पढ़ा होगा।
Image Credit : freepik.com, tochat.be.com,technipages.com