herzindagi

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे डिज़ाइनर हैंड बैग्स को इस होलसेल मार्केट से सस्ते दाम पर खरीदें

अगर आप बॉलीवुड हीरोइन्स के हाथों में डिज़ाइनर हैंडबैग्स देखकर ये सोचती हैं कि वो कितने महंगे होंगे या फिर काश ऐसा एक पर्स आपके पास भी होता तो अब आपको सिर्फ सोचने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप अपने बजट में ही इससे सस्ते दाम पर खरीद सकती हैं।  दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट में गली परांठे वाली में आपको ऐसी डिज़ाइनर हैंडबैग्स की शॉप मिल जाएंगी जो होलसेल और रिटेल दोनों में डील करती हैं। इतना ही नहीं ये हैंडबैग्स सबसे लेटेस्ट फैशन के हैं और अगर आप इसे अपनी ड्रेस के हिसाब से डिज़ाइन करवाना चाहें तो इस मार्केट में आपको ये ऑप्शन भी आसानी से मिल जाएगा। 

Inna Khosla

Editorial

Updated:- 26 Sep 2018, 17:09 IST

पार्टी पर्स

Create Image :

करिश्मा कपूर के हाथ में पार्टी लिखा जो ये क्लच नज़र आ रहा है इसे आप दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट से होलसेल प्राइज़ में खरीद सकती हैं। इस मार्केट में आपको 100 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की कीमत में ऐसे डिज़ाइनर पर्स आसानी से मिल जाएंगे। आप अच्‍छे ब्रांड पार्टी पर्स जिसकी मार्केट वैल्‍यू 990 रुपए है उसे आप मात्र 594 रुपए में यहां से खरीद सकती हैं। 

पटाखा क्लच

Create Image :

बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी आलिया भट्ट तो आपको याद ही होगी। एक अवार्ड नाइट में आलिया भट्ट जैसा पटाखा क्लच लेकर पहुंची थी वैस क्लच पर्स भी आपको इस मार्केट से मिल जाएंगे। सबसे खास बात ये है कि आप इसे अपनी पसंद के कलर में भी डिजा़इन करवा सकती हैं। इसकी कीमत 1000 से 1500 रुपये के बीच ही होगी।

विंटेज पर्स

Create Image :

इस तरह के विंटेज पर्स तो रॉयल लुक देते हैं। अगर आप ऐसी किसी पार्टी में जा रही हैं जहां आप साड़ी, लहंगा या सूट या फिर कोई वेस्टर्न आउटफिट पहनने वाली हैं तो इस तरह का हैंग बैग आपकी हर तरह की आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएगा। . 

एथनिक हैंडबैग

Create Image :

सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी के दिन शिल्पा शेट्टी जो डिज़ाइनर हैंडबैग लेकर पहुंची थी ये भी आपको इस मार्केट में 500-1000 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएगा। इस बैग में आपको की सारे पेस्टल कलर के ऑप्शन भी मिलेगें। आप चाहें तो इसे रिटेल या होलसेल किसी में भी ले सकती हैं। लेकिन रिलेट हैंडबैग की कीमत भी होलसेल जैसी ही होगी यानि आपको ज्यादा फर्क नहीं लगेगा।

ब्राइडल हैंडबैग

Create Image :

इन दिनों साड़ी या लहंगे के साथ दुल्हन अपनी शादी पर खास तरह से पर्स डिज़ाइन करवाना पसंद करती हैं। कोई अपनी ड्रेस के मैचिंग के कलर के पर्स पर ब्राइड लिखवाती है तो कोई अपना नाम इतना ही नहीं कुछ लड़कियां तो अपना और अपने पति का नाम मिलाकर भी एक शब्द बनाकर उसे पर्स पर लिखवाती हैं। जिस तरह से अनुष्का शर्मा ने जब विराट से शादी की थी तब उनके फैन उनकी शादी को विरुष्का वेडिंग कह रहे थे उसी तरह से इन दिन हर ब्राइड अपनी शादी के लिए ऐसे नाम के टैटू या उसे इस तरह से पर्स पर लिखवाना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं लड़कियां अपनी शादी की मेहंदी पर भी ऐसे ही ना लिखवाती हैं। 

मॉर्डन हैंडबैग्स

Create Image :

आपको चांदनी चौक में गली परांठे वाली से थोड़ा आगे जाकर कुछ हैंगबैग की दुकाने मिलेगी जिस पर आपको ना सिर्फ बॉलीवुड हीरोइन्स के डिज़ाइनर पर्स की कॉपी मिलेगी बल्कि हॉलीवुड एक्ट्रेस वाले डिज़ाइनर पर्स भी मिलेगे। तो आप किसी भी तरह का फैशन कैरी करती हैं लेकिन आपको इस मार्केट में सारी वेरायटी मिल जाएगी। बस जरुरत है तो आपको इस मार्केट के बारे में अच्छे से जानने की।

बॉक्स स्टाइल क्लचिस

Create Image :

इन दिनों मार्केट में मार्बल लुक वाले बॉक्स स्टाइल क्लच भी काफी पॉपुलर हैं। इसे देखकर आपको भले ही ये लगे कि ये काफी कीमती हैं लेकिन आपको ये बता दें कि इसकी कीमत भी आपके बजट में ही है। वेरायटी के हिसाब से ये आपको 1000-2000 की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे डिज़ाइनर हैंड बैग्स को इस होलसेल मार्केट से सस्ते दाम पर खरीदें | bollywood actress like designer handbags shopping place | Herzindagi