अमृतसर जा रही हैं तो जानिए शॉपिंग के लिए कहां जाएं

By Inna Khosla25 Jan 2019, 19:48 IST

अगर आप अमृतसर घूमने जा रही हैं तो आप वहां से पंजाबी फुलकारी चुन्नी और जुत्ती खरीदना ना भूलें। ये आपको गोल्डन टेम्पल प्लाज़ा से मिलेगीं। फुलकारी की इतनी सारी वेरायटी और पंजाबी जुत्ती के इतने सारे डिज़ाइन देखने के बाद आप यहां से सिर्फ एक नहीं बल्कि खूब सारी शॉपिंग किए बिना वापस नहीं आ पाएंगी। 

अमृतसर में गोल्डन टेम्पल है जिसे आपने अगर अभी तक नहीं देखा तो आप एक बार तो जरुर यहां जाएं। इसके अलावा इसी के पास जलियांवाला बाग है जो एतिहासिक जगह है। आपको अमृतसर में खाने के लिए कुल्चा, नान भी सब मिलेगा। 

इसे जरुर पढ़ें- प्रियंका निक की शादी की रस्मों वाली तस्वीरें हुई वायरल, परिणीति ने जीजा जी को ऐसे लगायी हल्दी

कपड़ों की बात करें तो अमृतसर में बेहद सस्ते दाम पर आप बेहद खूबसूरत सूट सलवार खरीद सकती हैं। आप यहां से पटियाला सलवार भी ले सकती हैं। अगर आपकी शादी होने वाली है या आप अपना समर कलेक्शन खरीदने वाली हैं तो आपके वार्डरोब में अमृतसर का कलेक्शन तो जरुर होना चाहिए। सिर्फ एक फुलकारी दुपट्टा ही आपके पूरे लुक को बदल सकता है। 

Producer: Prabhjot Kaur