दिवाली पर chef से कप केक को डेकोरेट करना सीखें

By Inna Khosla02 Nov 2018, 12:15 IST

दिवाली या किसी भी त्योहार पर आप मेहमानों को कप केक गिफ्ट कर सकते हैं। कप केक को खास तरीके से decorate करने के बारे में हमे गुड़गांव के फाइव स्टार होटल  Crowne Plaza के शेफ ने कुछ खास टिप्स दिए। कप केक decorate करना सीख लें क्योंकि इससे गिफ्ट देने का मज़ा और भी बढ़ जाएगा। दिवाली पर ही नहीं बल्कि आप किसी भी खास मौके पर मेहमानों को कप केक गिफ्ट कर सकते हैं। अपने घर आए मेहमानों को मीठे में ये कप केक खिला सकते हैं। इसलिए आप भी इस वीडियो से कप केक को डेकोरेट करने का तरीका सीख लें फिर अपने घर में आप खुद कप केक decorate करें।

Read more: दिवाली फैट को 1 हफ्ते में कम करते हैं ये 5 tips

आप मेहमानों को इस साल जब दिवाली गिफ्ट करने का प्लान बनाएं या फिर किसी के घर मिठाई लेकर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप अब घर के बनें कप केक लेकर जाएं। आप रिश्तेदार या दोस्त की पसंद के हिसाब से भी कप केक को डेकोरेट कर सकती हैं। 

 

Credits

Video Editor: Syed Afraz

Cameraman: Sachin Vats