भरवां सब्ज़ियाँ तो सभी को पसंद होती हैं। यह जल्दी खराब नहीं होतीं और 2 दिन तक आराम से खाई जा सकती हैं। बात करें भिंडी की तो यह तो सबकी पसंदीदा होती है, खासकर की छोटे बच्चों की। अब भिंडी में भी यदि भरवां भिंडी हों तो खाने का मज़ा दुगना हो जाता है। यह कई तरह से बनाई जाती हैं - सादा मसाला बनाकर, मसाले में बेसन डाल कर, मसाले में पनीर या आलू मिला कर और प्याज लहसुन भून कर।
Credits
Producer: Rohit Chavan
Editor: Anand Sarpate