ये है घर पर मार्केट से ज्यादा टेस्टी चीज़ पिज्जा बनाने की आसान रेसिपी

जब घर में ही आसान तरीके से पिज्जा बनाया जा सकता है तो फिर बाहर का पिज्जा क्यों खाना! 

Gayatree Verma

जब घर में ही आसान तरीके से पिज्जा बनाया जा सकता है तो फिर बाहर का पिज्जा क्यों खाना! चीज़ पिज्जा का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है फिर चाहे वो बच्चे हो या फिर बड़े। मार्केट में मिलने वाला चीज़ पिज्जा कितना हेल्दी होता है ये तो आप जानती ही होंगी लेकिन आप घर में ही अपनी फैमली के लिए पिज्जा बना सकती हैं। 

तो चलिए जानते हैं घर में पिज्जा बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए। 

सामग्री 

1 पिज्जा ब्रेड 

2 चम्मच पिज्जा सॉस 

2 चम्मच चीज़ 

1 चम्मच मकई के दाने 

थोड़े से शिमला मिर्च के दुकड़े 

थोड़े से चेरी टोमोटे के टुकड़े 

थोड़े से मशरूम के टुकड़े 

थोड़े से ऑलीव्ज़ के टुकड़े 

आधा चम्मच चिली फ्लैक्स 

2 चम्मच ऑलिव ऑयल 

3 से 4 बेसिल के पत्ते 

विधी 

ब्रेड पिज्जा पर सबसे पहले सॉस लगा लीजिए और फिर इसके बाद इस पर टोमोटे, मशरूम डाल लीजिए। इसके ऊपर से चीज़, चिली फ्लैक्स और मकई के दाने डाल दीजिए। बाद में ऊपर से 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डाल दीजिए और ऑवन में 10 से 15 मिनट तक इसे बेक कर लीजिए। अब आपका चीज़ पिज्जा सर्व होने के लिए तैयार है। ऊपर वाली वीडियो देखकर अच्छे से घर में चीज़ पिज्जा बनाना सीखें। 

 
Disclaimer