herzindagi

10 आसान किचन हैक्‍स जो आपके काम को बना देंगे आसान

रसोई के कई छोटे-छोटे काम ऐसे होते हैं, जो आसानी से हो सकते हैं और इससे आपका समय भी बच सकता है। मगर इस ओर बहुत कम लोगों का ही ध्‍यान जा पाता है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान किचन हैक्‍स बताते हैं, जिन्‍हें जानने के बाद आपको रसोई के कुछ काम बेहद आसान लगने लगेंगे। 

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 26 Aug 2020, 11:08 IST

अंडों को छीलने का आसान तरीका

Create Image : freepik

अंडों को उबालने के बाद उन्‍हें छीलने में अगर आपको दिक्‍कत महसूस होती है तो आपको उन्‍हें उबालने के बाद पहले क्रैक करना चाहिए और फिर उन्‍हें ठंडे पानी में कुछ देर के लिए भिगो कर रख देना चाहिए। 

चावल से स्‍टार्च निकालने का तरीका

Create Image : freepik

चावल का स्‍टार्च किसी-किसी की सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में आप चावल पकाने से पहले ही उसका सारा स्‍टार्च निकाल सकती हैं। इसके लिए आपको चावल को तब तक साफ पानी से वॉश करना चाहिए, जब तक पानी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट न दिखने लग जाए। 

फ्रिज में बॉटल्‍स को स्‍टोर करने का आसान तरीका

Create Image : freepik

अगर आपको फ्रिज में ज्‍यादा बॉटल्‍स स्‍टोर करनी हैं और फ्रिज के बॉटल जोन में ज्‍यादा स्‍पेस नहीं बची है तो आप बॉटल्‍स को फ्रिज की शेल्‍फ में भी रख सकते हैं। बॉटल्‍स एक दूसरे से टकराएं नहीं इसके लिए आप बाइंडर क्लिप्‍स का यूज कर सकते हैं। 

हरी सब्जियों को फ्रेश बनाए रखने का तरीका

Create Image :

फ्रिज में हरी सब्जियों को फ्रेश बनाए रखने के लिए आपको उन्‍हें प्‍लास्टिक बैग में हवा भर कर रखना चाहिए। इससे आपकी सब्जियां ज्‍यादा समय तक ताजी बनी रहेंगी। 

चाकू की धार बढ़ाने का आसान तरीका

Create Image : freepik

चाकू की धार कम हो गई है और सब्जियों को काटने में दिक्‍कत आ रही है तो आपको उसकी धार को तेज करने के लिए घर पर ही मौजूद सिरेमिक कप के बैक पार्ट का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इस पर चाकू को रगड़ कर उसकी धार को आप दोबारा से तेज बना सकती हैं। 

माइक्रोवेव में खाने को गरम करने का तरीका

Create Image : freepik

माइक्रोवेव खाने को री-हीट करने का एक आसान तरीका है, मगर इसमें जब आप खाना गरम करती हैं तो उसे सही तरह से गरम करने के लिए आपको अपनी प्‍लेट में खाने को गोलाई में फैला देना चाहिए और बीच में जगह को खाली छोड़ देना चाहिए। 

कटिंग बोर्ड का सीक्रेट फीचर जानें

Create Image : freepik

कटिंग बोर्ड में एक सीक्रेट फीचर होता है जिसे कम लोग ही जान पाते हैं। कटिंग बोर्ड को जहां से हैंडल किया जाता है, वहां पर जो स्‍पेस होती है उसका इस्‍तेमाल किया जा सकता है। कटिंग बोर्ड पर रख कर आपने जो भी चीजें कट की हैं आप उसे उस स्‍पेस से निकाल सकते हैं। इससे गंदगी फैलने के कम चांसेज होते हैं। 

अंडे को इस तरह बनाए रखें फ्रेश

Create Image : freepik

अगर आप अंडों को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखना चाहती हैं तो फ्रिज में रखने से पहले उनके ऊपर आप वेजिटेबल ऑयल लगा सकती हैं। इससे अंडे फ्रेश बने रहेंगे। 

 

कटिंग बोर्ड को फिसलने से इस तरह बचाएं

Create Image : freepik

ऐसा कई बार होता है कि कटिंग बोर्ड पर जब हम सब्जियां काट रहे होते हैं तो वह बार-बार स्लिप कर रहा होता है। इससे काम करते वक्‍त कठिनाई भी होती है और ज्‍यादा वक्‍त भी लग जाता है। आप भी यह परेशानी फेस कर रही हैं तो आपको कटिंग बोर्ड के नीचे एक गीला कपड़ा रख लेना चाहिए। इसे आपका कटिंग बोर्ड अपनी जगह से नहीं हिलेगा।

प्‍याज को काटते वक्‍त रखें ध्‍यान

Create Image : freepik

प्‍याज काटते वक्‍त आंखों से पानी आना आम बात है। किसी की आंखों से ज्‍यादा पानी आता है तो किसी की आंखों से कम पानी आता है। अगर आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो अपको प्‍याज काटने के बाद उसे कुछ देर के लिए पानी में डाल देना चाहिए और उसके बाद उसे यूज करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी आंखों से पानी नहीं आएगा।