Upcoming Films On 23 May 2025 Theatre Release: मूवी लवर्स के लिए आने वाला शुक्रवार काफी शानदार साबित होने वाला है। 23 मई का दिन काफी बड़ा दिन साबित होने वाला है। इस दिन एक साथ 7 मूवीज थिएटर में रिलीज होने वाली है। अगर आप भी एक मूवी लवर हैं और थिएटर में जाकर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो इस शुक्रवार थिएटर में होगा मनोरंजन का धमाका। अगर इस फ्राइडे आप भी थिएटर में मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए जानें, इस शुक्रवार 23 मई 2025 को थिएटर में कौन-सी फिल्म रिलीज होने वाली है?
फिल्म तोमची में 6 बच्चों की कहानी दिखाई गई है। ये बच्चे अपने स्कूल में शरारतों और शैतानियों के लिए जाने जाते हैं। इनकी शैतानी से पूरा स्कूल परेशान हो जाता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 23 मई को रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में आजकल के रिश्तों को दिखाया गया है। कहानी एक ऐसे लड़के के आसपास घूमती है, जो सामाजिक मूल्यों और इच्छाओं के कारण दब जाता है। फिल्म सिनेमाघरों में 23 मई को रिलीज होने वाली है।
श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म कंपकंपी भी इसी हफ्ते थिएटर में रिलीज होने वाली है। अगर आप डर के साथ कॉमेडी का मजा लेना चाहते हैं, तो 23 मई को थिएटर जाने के लिए तैयार हो जाइए।
यह विडियो भी देखें
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली एक बार फिर से बड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म केसरी वीर में सुनील शेट्टी भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शुक्रवार की थिएटर रिलीज लिस्ट में अगर मगर किंतु परंतु फिल्म का नाम भी शामिल है। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में 23 मई को रिलीज होने वाली है।
पुणे हाइवे पहले 16 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अमित साध और जिम सर्भ जैसे कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं।
लंबे विवाद के बाद फिल्म भूल चूक माफ अब 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा की थी। हालांकि, अब राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी।
यह भी देखें- यह भी देखें-OTT Release This Week (12 to 18 May 2025): इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, 'भूल चूक माफ' से लेकर 'है जुनून' तक ये धमाकेदार सीरीज व मूवीज हो रही हैं रिलीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।