HerZindagi Roobaroo: आइए आपको मिलाते हैं Kathak Maestro मंजरी चतुर्वेदी से

मंजीर चतुर्वेदी ने इस खास इंटरव्यू में बताया क्या है सूफी कथक। आप भी जानिए। 

Anuradha Gupta

लखनऊ घराने की सूफी कथक नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी कई वर्षों से अपनी नृत्य कला के माध्यम से लोगों को मन मोह रही हैं। इस बार उन्होंने अपनी बातों से सभी का मन मोह लिया। वह बातों जो उन्होंने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान हरजिंदगी डॉट कॉम की लाइफ स्टाइल हेड मेघा मंगेन को अपने प्रोफेशन के बारे में बताईं। इस इंटरव्यू के कुछ अंश प्रस्तुत हैं जिसे आप देख सकते हैं और मंजरी चतुर्वेदी से इंस्पायर हो सकते हैं। 

 
Disclaimer