HZ Exclusive: पंकज भदौरिया और सोनालिका, मां-बेटी की इस जोड़ी ने अनोखी बातों से बनाया है अपने रिश्ते को खास

By Shruti Dixit10 May 2020, 16:02 IST

कई बार हमारे सपने बहुत बड़े होते हैं और जिंदगी में एक ऐसा वक्त जरूर आता है जब उन्हें पूरा करने के लिए हिम्मत चाहिए होती है। कई लोगों को वो हिम्मत उनकी मां से मिलती है तो कई के लिए हिम्मत उनके बच्चे बनते हैं। ऐसा ही कुछ पंकज भदौरिया के साथ हुआ। 16 साल की अपनी टीचिंग जॉब को छोड़कर भारत की पहली मास्टर शेफ बनीं। वो अपने मातृत्व को ही अपनी हिम्मत बताया है। उनकी बेटी सोनालिका भदौरिया उनसे प्रेरित है और पंकज के स्ट्रगल और उनकी सफलता की कहानी वो जानती हैं। हर जिंदगी की कंटेंट एडिटर मेघा मामगेन से मदर्स डे के मौके पर इस मां-बेटी की जोड़ी ने खास बातचीत की। सुनिए उनकी कहानी उन्ही की जुबानी इस वीडियो में।