भारत की पहली मास्टरशेफ पंकज भदौरिया और उनकी बेटी से खास बातचीत में जानिए उनके बारे में कुछ अनोखी बातें।
Updated:- 2020-05-10, 16:02 IST
कई बार हमारे सपने बहुत बड़े होते हैं और जिंदगी में एक ऐसा वक्त जरूर आता है जब उन्हें पूरा करने के लिए हिम्मत चाहिए होती है। कई लोगों को वो हिम्मत उनकी मां से मिलती है तो कई के लिए हिम्मत उनके बच्चे बनते हैं। ऐसा ही कुछ पंकज भदौरिया के साथ हुआ। 16 साल की अपनी टीचिंग जॉब को छोड़कर भारत की पहली मास्टर शेफ बनीं। वो अपने मातृत्व को ही अपनी हिम्मत बताया है। उनकी बेटी सोनालिका भदौरिया उनसे प्रेरित है और पंकज के स्ट्रगल और उनकी सफलता की कहानी वो जानती हैं। हर जिंदगी की कंटेंट एडिटर मेघा मामगेन से मदर्स डे के मौके पर इस मां-बेटी की जोड़ी ने खास बातचीत की। सुनिए उनकी कहानी उन्ही की जुबानी इस वीडियो में।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।