By Pooja Sinha17 Aug 2020, 16:32 IST
वेजाइनल डिस्चार्ज को हेल्दी और बहुत ही सामान्य माना जाता है। यह एक तरह का फ्लूइड है जो वेजाइना और सर्विक्स में मौजूद एक ग्लैंड द्वारा प्रोड्यूस होता है। यह डिस्चार्ज वेजाइना से डेड सेल्स और बैक्टीरिया को बाहर निकालता है और वेजाइना को संक्रमित होने से बचाता है। यह रिप्रोडक्टिव सिस्टम के लिए एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। लेकिन अगर वेजाइनल डिस्चार्ज में सामान्य से अलग तरह की स्मैल, रंग और गाढ़ापन नजर आए और साथ ही जलन भी हो तो, यह किसी इन्फेक्शन के कारण हो सकता है। क्या आपको लगातार असामान्य वेजाइनल डिस्चार्ज का अनुभव होता हैं और इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इसे कैसे कंट्रोल किया जाए? तो इस वीडियो में आपकी सभी समस्याओं का समाधान मौजूद है। जानने के लिए ये वीडियो जरूर देखें।