नहीं पड़ेगा चेहरा काला, इस गर्मी ऐसे पहने चेहरे पर स्कार्फ

अगर आप गर्मियों में अपना चेहरा काला पड़ने से बचाना चाहती हैं तो आपको कुछ इस तरह से गर्मियों में अपना चेहरा कवर करना होगा। इस वीडियो को देख आप समझिए कैसे आपको स्टाइल के साथ अपना चेहरा गर्मियों में कवर करके रखना है।

Kirti Jiturekha Chauhan

अगर आप गर्मियों में अपना चेहरा काला पड़ने से बचाना चाहती हैं तो आपको कुछ इस तरह से गर्मियों में अपना चेहरा कवर करना होगा। इस वीडियो को देख आप समझिए कैसे आपको स्टाइल के साथ अपना चेहरा गर्मियों में कवर करके रखना है। 

वैसे गर्मियों में चेहरा ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी को ही कवर करके रखना चाहिए। स्पेशल जब आप घर या फिर ऑफिस से बाहर हों। 

स्कार्फ का करें इस्तेमाल

अगर आप स्कूटी में कहीं जा रही हैं तो उस समय बालों और चेहरे पर धूल मिट्टी से बचाने के लिए हेलमेट के साथ-साथ स्कार्फ से बालों और चेहरे को भी ढक सकती हैं। 

दस्तानों का करें इस्तेमाल

धूप से हाथों को बचाने के लिए कॉटन के दस्तानों का इस्तेमाल करें। इससे आपके हाथों की स्किन और धूल मिट्टी से नाखून भी बचे रहेंगे।

white face beauty tips inside

आंखो को बचाएं sunglasses से 

स्कूटी चलाते समय आंखो को बचाने के लिए sunglasses का इस्तेमाल करें जिससे आपकी आंखें गर्मी में भी खूबसूरत बनी रहें। 

समर कोट पहनें

अपनी स्किन को धूप से बचाने के लिए समर कोट पहनें जिससे स्किन को धूप में टैनिंग की प्रॉब्लम नहीं होगी।

स्नीकर्स का करें इस्तेमाल

गर्मियों में बंद जूते पहनने तो किसी को भी पसंद नहीं होते हैं लेकिन अगर आप चाहती हैं आपके पैर साफ रहे और एड़ियां ना फटे तो स्नीकर्स पहनें। इससे आपकी एड़ियां मुलायम  

रहेंगी। 

 

Credits

Producer: Rohit Chavan

Editor: Anand Sarpate

Disclaimer