herzindagi

बालों में गजरा लगाने के इन तरीकों के बारे में जानें और दिखें बेहद खूबसूरत

अगर आप शादी में जाने का प्‍लान बना रही हैं और खुद को ट्रडिशनल इंडियन लुक देना चाहती हैं तो गजरा लगाना न भूलें। गजरे के बिना ट्रडिशनल इंडियन लुक अधूरा है। गजरे का नाम आते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले साउथ इंडिया का ख्‍याल आता है। वहां की दुल्‍हन गजरे में इतनी सुंदर दिखती है कि उनसे नजरे नहीं हटती। सबसे ज्‍यादा साउथ इंडिया में ही गजरे का चलन है। यहां आमतौर भी महिलाएं गजरा लगाती है। लेकिन सिर्फ साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि दूसरी जगहों पर भी खास मौको पर गजरा लगाने का चलन है, खास कर शादियों में। लेकिन क्‍या आपको पता है कि गजरा लगाने के भी कई तरीक होते है।

Reeta Choudhary

Editorial

Updated:- 15 Jul 2019, 18:07 IST

साउथ इंडियन फ्लोरल ब्रीड्स

Create Image : pinterest.com

जब बात साउथ इंडियन ब्राइडल फैशन की आती है तो लड़कियां सिर से लेकर पैरों तक खुद को पूरे गहनों और फूलों से लदा देखना पसंद करती हैं। साउथ इंडियन फ्लोरल ब्रीड्स गजरे में बालों की पूरी चोटी को फूलों से लपेटा जाता है।  

सिंगल स्ट्रिंग गजरा

Create Image : pinterest.com

अगर ब्राइडल हेयर स्टाइल की बात करें तो बालों में गजरा लगाने का ट्रेंड सदियों से चला आ रहा है। सिंगल स्ट्रिंग स्‍टाइल गजरे में बालों के जुड़े को घेरते हुए गजरा लगाया जा सकता है और बीच के हिस्‍से को खाली रखा जाता है। इस तरह के गजरे में जुड़े को फूलों से पुरी तरह से ढक दिया जाता है।  

टिपिकल गजरा बन

Create Image : pinterest.com

कोई इवेंट हो या वेडिंग फंक्शन आप अपने सिंपल से बन को गजरे से स्टाइलिश लुक दे सकती है। इसके लिए आप टिपिकल गजरा बन बना सकती हैं।

गजरा दुपट्टा

Create Image : pinterest.com

गजरा लगाने का स्टाइल समय के साथ चेंज होता रहता है और अब गजरे का एक नया स्‍टाइल आया है जिसे काफी पंसद किया जा रहा है और वो है गजरा दुपट्टा। इसमें फूलों से ही दुल्‍हन का गजरा बनाया जाता है और इसे सर पर ओढा जाता है। ये गजरा दिखने में बेहद सुंदर लगता है। 

रेड रोज गजरा

Create Image : pinterest.com

अगर आप भी गजरा पसंद करती हैं और शादी के दिन डिफरैंट दिखना चाहती हैं तो रेड रोज से बना गजरा ट्राई करें। ये दिखने में बेहद सु्ंदर और स्‍टाइलिश लगती है।  

लॉन्ग फ्लोरल स्ट्रिंग गजरा

Create Image : pinterest.com

लॉन्ग फ्लोरल स्ट्रिंग गजरा की खास बात ये है कि इसमें गजरा बालों से शुरू होकर पांव तक रहता है। ये लंबा गजरा आपको बिल्‍कुल डिफेरेंट लुक देगा।  

नेटेड गजरा

Create Image : pinterest.com

नेटेड गजरा आमतौर पर साउथ इंडियन ब्राइड कैरी करती है और ये क्‍लासी लुक देता है। बेहद सुंदर दिखने वाला ये गजरा पूरी चोटी को कवर करता है और इसमें फूलों को नेट की तरह जालीदार बनाया जाता है।