करवा चौथ 2019 में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ने न सिर्फ अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा बल्कि अपना स्टाइल गेम भी ऊपर रखा। करवा चौथ पर शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, महीप कपूर, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा ने काफी अच्छे से सजकर करवा चौथ मनाया। प्रियंका ने तो अमेरिका में अपने पति के साथ करवा चौथ की पूजा की। इसके साथ ही इन एक्ट्रेसेस ने बाकायदा पूरे रीति-रिवाज भी फॉलो किए। सुनीता कपूर के घर पर करवा चौथ मनाया गया और उसमें नीलम कोठारी, शिल्पा शेट्टी, रीमा जैन, महीप कपूर, रवीना टंडन आदि सब मौजूद थे। अब इंतज़ार न कीजिए देख लीजिए इनके करवा चौथ की तस्वीरें।
1आरती और वीरेंद्र सहवाग-

वीरेंद्र सहवाग और आरती सहवाग ने अपने घर पर बहुत ही साधारण तरीके से करवा चौथ मनाया। दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई।
2दिव्या खोसला कुमार-

क्यूट स्माइल और अपनी मासूमियत से सभी को इंप्रेस करने वाली दिव्या खोसला कुमार लाला शरारा सेट में काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
3 गीता बसरा-

हर साल अपने पति हरभजन सिंह के लिए नियम से व्रत रखने वाली गीता बसरा लाल साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज में काफी जंच रही थीं।
4ग्रुप सेल्फी-

ऐशवर्या राय, जया बच्चन, श्वेता नंदा, सोनाली बेंद्रे और बहुत सी महिलाओं ने एक साथ करवा चौथ मनाया। आराध्या भी ऐशवर्या के साथ मौजूद थीं।
5मीरा राजपूत-

मीरा राजपूत ने लहरिया प्रिंट की गुलाबी साड़ी पहनी हुई थी। वो जल्दी-जल्दी में कहीं जा रही थीं और फोटोग्राफर की नजर उनपर पड़ गईं।
6नीलम कोठारी और भावना पांडे-

एक्ट्रेस नीलम कोठारी और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे भी सुनीता कपूर के करवा चौथ सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी थीं।
7प्रियंका चोपड़ा-

प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में करवा चौथ मनाया और वो अपने पहले करवा चौथ पर काफी खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने सिंदूर लगाकर रखा था।
8रवीना टंडन-

रवीना टंडन ने बाकायदा महंदी और गजरे के साथ अपने लुक को पूरा किया। वो बहुत खूबसूरत झुमके लिए हुई थीं।
9शरद और कीर्ति केलकर-

शरद केलकर और कीर्ति केलकर की भी बहुत खूबसूरत तस्वीर सामने आई। शरद अपनी पत्नी को मंगलसूत्र पहना रहे थे।
10शरद और कीर्ति का प्यार-

शरद और कीर्ति केलकर की करवा चौथ मनाते हुए भी एक तस्वीर सामने आई है। अब खुद ही देख लीजिए।
11शिल्पा शेट्टी और राज कूंद्रा-

शिल्पा शेट्टी का करवा चौथ लुक हमेशा काफी अच्छा होता है। राज कुंद्रा भी देसी अवतार में थे और शिल्पा तो आखिर यहां भी बाज़ी मार गईं।
12शिल्पा की पूजा-

शिल्पा शेट्टी की तरफ से राज कूंद्रा के पैर छूते हुए भी एक तस्वीर आई है।