इन दिनों मार्केट में दुपट्टों का फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है। किसी भी प्लेन सूट के साथ किसी भी रंग का दुपट्टा पहना जा सकता है। अगर आप पुराने सूट में नया लुक चाहती हैं तो एक डिज़ाइनर दुपट्टा अपने वॉर्डरोब मेें रखें ये आपको हर बार किसी भी इवेंट पर बाहर जाने में मदद करेगा।
1पटोला सिल्क दुपट्टा

पटोला सिल्का जितना खुबसूरत दिखता है उतना ही कीमती भी होता है। फैशन डिज़ाइनर गौरांग के फैशन शो में आपको पटोला सिल्क के दुपट्टों के साथ मॉडल्स जरुर रैम्प पर नज़र आएंगी। इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस किरन खेर को पटोला सिल्क की फैन हैं। तो आप भी इस तरह के एक पटोला सिल्क दुपट्टे को अपने वॉर्डरोब में रखें जिसे आप लहंगे या सूट किसी के साथ भी कैरी कर सकें।
2कश्मीरी दुपट्टा

कश्मीरी फैशन की बात होती है तो लोग सिर्फ पश्मीना शॉल और सूट के बारे में सोचते हैं लेकिन कश्मीरी कारीगरी वाले दुपट्टे कश्मीरी पश्मीना शॉल से भी ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं। इसे आप किसी भी सूट के साथ पहनकर जा सकती हैं। खासकर प्लेन सूट के साथ इस तरह के दुपट्टे काफी खूबसूरत दिखते हैं।
3कलमकारी इक्कत का दुपट्टा

कलमकारी के दुपट्टे यानि प्रिंट जिसका कोई जवाब नहीं और जब कलमकारी को इक्कत डिज़ाइन के साथ तैयार किया जाता है तो फिर आप इस दुपट्टे की कीमत को इसकी खूबसूरती के साथ कम्पेयर कर ही नहीं सकते। ये एक दुपट्टा ही आपके पूरे लुक को कम्पलीट करने के लिए काफी है। आपने कैसा भी सूट क्यों ना पहना हो लेकिन ऐसा एक दुपट्टा जब आप ओढ़ेंगी तो आपका लुक ही बदल जाएगा।
4ब्रोकेट का दुपट्टा

ब्रोकेट के साथ सूट, साड़ी और लहंगा तो सबके पास होते ही हैं। इनकी कीमत इतना ज्यादा होती है कि लड़कियां अकसर अपनी शादी के समय ही ब्रोकेट खरीदती हैं। अगर आपके पास एक ब्रोकेट का दुपट्टा है तो फिर आपको महंगे सूट या लहंगा लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये एक दुपट्टा ही आपके लुक को कम्पलीट कर देगा।
5बांधनी का दुपट्टा

बांधनी के दुपट्टे आपको राजस्थान और गुजरात में देखने को मिलेंगें। अगर आप सिल्क का एक बांधनी दुपट्टा अपनी अलमारी में रखेंगी तो फिर आपको दूसरे किसी दुपट्टे को ओढ़ने का मन नहीं करेगा। बांधनी का सिंपल सा दुपट्टा भी रॉयल लुक देता है।
6सिल्क का दुपट्टा

अगर आपके पास सिल्क का सूट या साड़ी नहीं है और आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती तो एक सिल्क का दुपट्टा जरुर ले लें। ये आपके बजट में भी आ जाएगा और इसे आप कभी भी कहीं भी ओढ़कर जा सकती हैं। सिल्का का दुपट्टा आप किसी भी उम्र में ओढ़ सकती हैं ये आपको एलीगेंट लुक देता है।
7फुल्कारी का दुपट्टा

फुल्कारी का दुपट्टा आपको पंजाबी लुक देता है। ये कारीगरी पंजाब में देखी जा सकती है। फुल्कारी का सिर्फ दुपट्टा ही नहीं आता बल्कि इसकी साड़ी, सूट, पैंट, जुत्तियां आपको कई ऑपशन मिलेंगे। फुल्कारी का दुपट्टा इतना खुबसूरत होता है कि आप जब इसे पहनकर बाहर निकलती हैं तो लोगों की नज़र आप पर जरुर जाती है। इसे आप ऑफिस में या किसी पार्टी में भी पहनकर जा सकती हैं। ये ऑल टाइम परफेक्ट दुपट्टा होता है जो आपको एलीगेंट लुक देता है।