
<span style="font-size: 10px;">जब सबसे आसान और ट्रेंडी फैशन की बात की जाती है, तो हमारे जहन में टी-शर्ट और जींस या पैंट पहनने का ख्याल आता है। मगर क्या आपके मन में यह विचार आया है कि टी-शर्ट को आखिर टी-शर्ट क्यों कहा जाता है? टी-शर्ट में टी का क्या अर्थ होता है? </span> <span style="font-size: 10px;">अगर आपको यह बात नहीं पता है, तो आज हम आपको टी-शर्ट का फुल फॉर्म और उससे जुड़ी कुछ बेहद रोचक बातें इस स्‍लाइडशो में बताने वाले हैं, इसलिए आप इसे अंत तक जरूर देखें और पढ़ें। </span>


वर्ष 1904 में टी-शर्ट सबसे पहले अस्तित्व में तब आई जब कपूर अंडरवियर कंपनी ने इसे अंडर शर्ट के रूप में पेश किया। तब इसे शर्ट के अंदर पहना जाता था। देखा जाए तो आज भी ऐसा कई लोग करते हैं और शर्ट के नीचे प्लेन सिंपल टी-शर्ट पहन लेते हैं।

70 के दशक में जब टी-शर्ट ने पॉप कलचर में एंट्री की, तो इसे टी-शर्ट कहा जाने लगा। टी-शर्ट यानी टॉल शर्ट, जिसकी लेंथ घुटने तक होती थी और उसके नीचे कोई भी बॉटम पहनने की जरूरत नहीं होती थी।

टी-शर्ट में टी का अर्थ टॉल के अलावा टैंक टॉप और टी-शेप टॉप भी होता है। क्योंकि यह आकार में टी शेप जैसी लगती है इसलिए इसे टी-शर्ट कहा गया है।

टी-शर्ट को अंडर शर्ट के बाद यूएस नेवी की जवानों की यूनिफॉर्म का हिस्सा भी बनाया गया था। वहीं 80 के दशक में कोका कोला कंपनी ने सबसे पहली बार टी-शर्ट को ब्रांड प्रमोशन के लिए यूज किया था और तब से टी-शर्ट को अंडर शर्ट की जगह लोगों ने अकेले ही पहनना शुरू कर दिया था।

हालांकि, अब बहुत सारे फैब्रिक्स में टी-शर्ट बनने लगी है, मगर आज भी कॉटन के बाद पॉलिस्टर दूसरा फैब्रिक है, जिसकी टी-शर्ट सबसे ज्यादा मार्केट में देखी जाती है।

इंटरनेशनल टी-शर्ट डे 21 जून को मनाया जाता है।

टी-शर्ट को केवल जींस या पैंट के साथ ही नहीं बल्कि स्कर्ट, प्लाजो, वेस्ट कोट अदि के साथ भी कैरी किया जा सकता है।

IndexBox द्वारा की गई एक रिसर्च बताती है कि टी-शर्ट का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन इंडिया, चीन और बांग्लादेश में किया जाता है।

यदि वर्ष 2019 में IndexBox द्वारा कराई गई रिसर्च को माना जाए, तो सबसे ज्यादा चीन, फिर यूएसए और इसके बाद इंडिया के लोग टी-शर्ट पहनते हैं।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।