आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्द अभिनेत्रियों में से एक हैं। इनकी अदाकरी से ज्यादा लोग इन्हें फैशन और स्टाइल की वजह से जानते हैं। खासतौर पर युवा लड़कियों के बीच ये एक स्टाइल आइकन की तरह हैं। कभी वेस्टर्न, तो कभी ट्रेडिशनल, हर तरह के ऑउटफिट्स में आलिया बेहद स्टाइलिश नज़र आती हैं। जब बात है विंटर फैशन की तो भला आलिया पीछे कैसे रह सकती हैं। अपने स्टाइलिश विंटर वियर्स में आलिया भट्ट और ज्यादा गॉर्जियस नज़र आती हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी उनके इन फैशनेबल विंटर वियर्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ठण्ड में जैकेट हमेशा से किसी को भी स्टाइलिश लुक दे सकती है। अगर आप भी विंटर सीज़न में कहीं घूमने जा रही हैं तो आलिया की इस हैवी स्टाइलिश जैकेट से इंस्पिरेशन लेकर अपने दोस्तों के बीच स्टाइल आइकन बन सकती हैं। ये जैकेट ठण्ड से बचाने के साथ आपको फैशनेबल लुक भी देगी।
चेक स्टाइल कपड़े हमेशा से स्टाइलिश लुक ही देते हैं और जब बात हो सर्दियों की तो चेक्स का अलग ही फैशन होता है जो किसी को भी गॉर्जियस लुक देने के लिए काफी है। आप भी हल्की सर्दी में आलिया भट्ट की तरह स्टाइलिश चेक जैकेट कैरी कर सकती हैं। इस जैकेट के साथ स्टाइलिश कैप आपको और ज्यादा फैशनबल बना सकती है।
एक गर्म स्टाइलिश स्वेटर हमेशा आपकी विंटर वार्डरोब का हिस्सा बन सकता है। आलिया का ये स्टाइलिश व्हॉइट स्वेटर कठोर सर्दियों के असर को कम करने के साथ आपके लुक में स्टाइल जोड़ने के लिए एकदम सही है। आलिया भट्ट हमेशा स्टाइलिश दिखने के लिए अपने आउटफिट में एक खूबसूरत कैप को जरूर शामिल करती हैं, जो स्टाइलिश दिखती है। गॉर्जियस दिखने के लिए आप भी सर्दियों में व्हॉइट फजी गर्म स्वेटर के साथ इस स्टाइलिश कैप को जरूर कैरी करें।
जब बात हो ठण्ड के मौसम की तो भला ओवरकोट कैसे पीछे रह सकता है। सर्दियों की किसी भी पार्टी में या फिर दोस्तों के साथ बोन फायर करते समय आलिया के इस स्टाइलिश ओवरकोट लुक के साथ आप भी अपने विंटर फैशन में चार चांद लगा सकती हैं। इस ऑउटफिट के साथ नी लेंथ बूट्स आपको विंटर परफेक्ट बनाने के लिए काफी हैं।
ठण्ड के मौसम में ढीले कपड़ों का एक अलग ही स्टाइल होता है। आप चाहे ऑफिस जा रही हों या फिर फैमिली गेट टुगेदर में, आलिया का ये लूज़ स्वेटर लुक आपको भी स्टाइलिश बना सकता है। इस स्वेटर के साथ ब्लू डेनिम जींस कैरी करें। ये ऑउटफिट आपको स्टाइलिश और कूल दोनों तरह के लुक देगा।
जब आप सर्दियों के मौसम में किसी ज्यादा ठण्ड वाली जगह में घूमने का प्लान कर रही हैं, तो आलिया का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है। इस तरह की हैवी जैकेट आपको ठण्ड से सुरक्षित रखने के साथ स्टाइलिश लुक भी देती है। इस ऑउटफिट के साथ नी लेंथ बूट्स आपको बहुत ज्यादा फैशनबल लुक दे सकते हैं।
कूल लुक के लिए हमेशा से डेनिम टॉप पर ही रहता है। हल्की सर्दियों के लिए आप भी आलिया भट्ट का ये डेनिम लुक वाला जैकेट ट्राई कर सकती हैं। ये किसी भी तरह के टॉप के साथ कैरी किया जा सकता है और हमेशा आपको कूल लुक देगा।
ऑफिस जाना हो या कॉलेज, लड़कियां हमेशा आराम पसंद करती हैं। आप भी विंटर ऑउटफिट्स में कम्फर्ट के साथ स्टाइल लाना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की तरह ही ये लेदर जैकेट कैरी कर सकती हैं। इस ऑउटफिट के साथ रेड पर्स आपके लुक में और ज्यादा स्टाइल जोड़ सकता है।
आप चाहें मोटी हों या पतली, स्रग टॉप हर किसी को स्टाइल देता है। अगर आप कम सर्दियों में कूल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आलिया की ही तरह डार्क कलर स्रग टॉप कैरी कर सकती हैं।