By Gayatree Verma26 Jun 2018, 17:45 IST
मीरा राजपूत को देखा है। वह आजकल मदरहुड वाला समय फिर से जी रही हैं। मतलब की वे फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर में एक और मेहमान आने वाला है। ऐसे में मीरा राजपूत को आप एक बार देखें। उनके चेहरे का ग्लो और उनका स्टाइलिश अंदाज एक बार भी आपको यह महसूस नहीं होने देगा कि प्रेग्नेंट होना काफी दर्दनाक होता है।
दरअसल प्रेग्नेंट होते ही महिलाएं ढीलेढाले और मेक्सी टाइप की ड्रेसेस पहनने लगती हैं। बाल हमेशा बंधे रहते हैं। चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो तो होता है लेकिन खुद को ग्लो कहीं गायब हो जाता है। ठीक है... प्रेग्नेंसी में माता और गर्भ में पल रहे शिशु का हेल्थ का ध्यान रखना जरूरी है। लेकिन इस केयर के कारण स्टाइल को तो पीछे ना छोड़े।
तो फिर क्या करें?
ऐसे में या तो मीरा राजपूत को फॉलो करे या ये वीडियो देखें। इस वीडियो में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे ट्राय कर आप प्रेग्नेंसी में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।
प्रेग्नेंसी में शॉर्ट ड्रेसेस आप पहन सकती हैं। ये शॉर्ट ड्रेसेस स्टाइलिश तो हों लेकिन टाइट ना हो। काफी ढीले-ढाले हों। इससे आप भी कम्फर्टेबल रहेंगी और आपका स्टाइल भी खत्म नहीं होगा।
ऐसे ही कुछ अन्य टिप्स जानने के लिए ये वीडियो देखें।