Hariyali Teej: हरी साड़ी में खुद को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे करें स्टाइल

हरियाली तीज के मौके पर खुद को हरी साड़ी में इस तरह करें स्टाइल और पाएं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा खूबसूरत लुक।
Anuradha Gupta

सावन का महीना महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि सावन में ऐसे कई तीज-त्योहार पड़ते हैं, जो खासतौर पर महिलाओं के लिए ही होते हैं। ऐसा ही एक त्‍योहार होता है हरियाली तीज। 

हरियाली तीज में महिलाएं सजती-संवरती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस वर्ष 11 अगस्त को हरियाली तीज का त्योहार पड़ने वाला है और महिलाओं ने इसलिए पहले से ही इस दिन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

हरियाली तीज पर हरे रंग की साड़ी और हरे कांच की चूड़ियां पहनने का विशेष महत्व है। अब तो महिलाओं में इस बात की होड़ भी रहती है कि इस दिन कौन सबसे ज्यादा खूबसूरत लगेगा। इसलिए महिलाएं हरियाली तीज के नजदीक आते ही अपने लिए सेलिब्रिटी साड़ी लुक्स तलाशने लग जाती हैं। 

तो चलिए इस बार हम आपकी मदद करते हैं और कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक्स दिखाते हैं, जिनसे आप भी स्टाइलिंग टिप्‍स ले सकती हैं। 

1 हरी साड़ी में दिखें ग्लैमरस

अगर आप हरी साड़ी में ग्‍लैमरस लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का यह लेटेस्‍ट ग्रीन साड़ी लुक ट्राई करके देखें। आप भी इस हरियाली तीज में कियारा की तरह ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। इस समय ऑर्गेंजा साड़ी का फैशन ट्रेंड में है। आपको बता दें कि इस तस्‍वीर में कियारा ने तोरानी फैशन ब्रांड की साड़ी पहनी हुई है। 

10 साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

काजोल ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे की डिजाइनर पिस्ता ग्रीन साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ काजोल ने डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी खुद को एथनिक लुक में स्टाइलिश अंदाज देने के लिए साड़ी के साथ डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। 

अगर आपको सेलिब्रिटीज के ये साड़ी लुक पसंद आए हों, तो इस बार हरियाली तीज पर इन लुक्स को ट्राई करके देखें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

2 हरी साड़ी में इस तरह पाएं एथनिक लुक

इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने फैशन ब्रांड रॉ मैंगो की डिजाइनर ग्रीन साड़ी पहनी है। हरे रंग की चंदेरी सिल्क साड़ी पर आरी जरदोजी वर्क किया गया है। साड़ी को एथनिक लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने ब्रोकेड फैब्रिक का डिजाइनर ब्लाउज पहना है। आप भी सिंपल ग्रीन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्रोकेड ब्लाउज पहन सकती हैं। 

3 सिंपल शिफॉन साड़ी

आप अगर चाहें तो हरियाली तीज पर सिंपल शिफॉन साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तस्‍वीर में विद्या बालन ने तोरानी फैशन ब्रांड की प्रिंटेड ग्रीन शिफॉन साड़ी पहनी है। इस तरह की साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप कलरफुल बीड्स वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

4 चंदेरी सिल्क साड़ी

अगर आप हरियाली तीज के दिन ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो अनुष्का शर्मा की तरह हरे रंग की चौड़े गोल्डन बॉर्डर वाली चंदेरी सिल्क साड़ी का चुनाव करें। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं और हाथों में हरे रंग की कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं। 

5 हैवी सिल्क साड़ी

इस त्योहार पर आप दीपिका पादुकोण की तरह हैवी सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तस्‍वीर में दीपिका ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई सिल्‍क साड़ी पहनी है। इसके साथ दीपिका ने हैवी बीड्स वाला नेकलेस पहना है, जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है। आप भी दीपिका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप प्रिंटेड सिल्क ब्लाउज पहन सकती हैं, जैसे दीपिका ने पहना है। 

6 कांजीवरम सिल्क साड़ी

इस त्योहार पर आप कंगना रनौत के इस लुक को भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप हरे रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहने और लाल रंग का ब्रोकेड का ब्लाउज पहने। अब आप एक हैवी चोकर पहन कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। 

7 गाउन साड़ी

अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं, तो माधुरी दीक्षित की तरह इंडो-वेस्टर्न साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह का लुक पाने के लिए बेस्‍ट होगा कि आप ज्यादा ज्वेलरी कैरी न करें। 

8 प्लेन ग्रीन साड़ी

आप प्लेन ग्रीन साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ क्‍लब करके पहन सकती हैं। इस तस्‍वीर में करीना कपूर ने फैशन ब्रांड रॉ मैंगो की साड़ी पहनी है। उनकी साड़ी प्लेन है और इसे स्टाइल करने के लिए करीना ने डिजाइनर ब्लाउज पहना है और गले में लाइट वेट नेकलेस पहना है। 

9 प्रिंटेड ग्रीन साड़ी

इस तस्‍वीर में सोनम कपूर ने फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत प्रिंटेड ग्रीन साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ सोनम ने बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन का ब्लाउज पहना है। आप भी अपनी सिंपल प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल करने के लिए ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। 

Teej Puja Teej Vrat Teej Festival Saree Designs Saree Styles