herzindagi

बैंगल्स को लेकर सारा हैं बेहद Obsessive, इन तस्वीरों में देखें

अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा है। लेकिन आते ही लोग उन्हें काफी पसंद करने लगे हैं। एक्टिंग के मामले में तो सारा कमाल हैं ही, वैसे रियल लाइफ में भी सारा बेहद सिंपल रहना पसंद करती हैं। आम दिनों में सारा महंगे ब्रांडेड कपड़े पहनने की जगह सिंपल सूट कैरी करती हैं। उनके भीतर का चुलबुलापन हर किसी को काफी भाता है और सिर्फ लड़के ही नहीं, लड़कियां भी उनकी सिंपलसिटी की कायल हैं। वैसे अगर सारा के पूरे attire में कोई चीज बेहद खास है तो वह है बैंगल्स। आपको शायद पता ना हो लेकिन सारा को बैंगल्स पहनना काफी पसंद है। वह जब भी शूट नहीं कर रही होती हैं या फिर फैमिली टाइम बिताती हैं तो वह सूट के साथ बैंगल्स जरूर पहनती हैं। वैसे एक इंटरव्यू में सारा खुद भी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वह बैंगल्स को लेकर काफी ऑब्सेसिव हैं। इतना ही नहीं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिसमें वह बैंगल्स पहने हुए नजर आ रही हैं। तो चलिए आज हम आपको सारा के कुछ बैंगल्स लुक के बारे में बता रहे हैं। इन्हें देखने के बाद आपको भी पता वल जाएगा कि वास्तव में सारा बैंगल्स को लेकर कितनी दीवानी हैं-

Mitali Jain

Editorial

Updated:- 16 Jan 2020, 18:01 IST

गोल्डन बैंगल्स

Create Image :

इस तस्वीर में सारा अपनी मम्मी अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं। वैसे सारा का यह लुक काफी इंटरस्टिंग है। सारा ने पंजाबी लुक कैरी किया है। अपने गोल्डन सूट, लॉन्ग ईयरिंग और बोल्ड लिपस्टिक के अलावा जो चीज सबका ध्यान खींच रही है, वह है उनके गोल्डन बैंगल्स। किसी अवसर पर इस तरह के गोल्डन बैंगल्स आसानी से कैरी किए जा सकते हैं।

येलो बैंगल्स

Create Image :

आमतौर पर सारा सूट के साथ बैंगल्स जरूर कैरी करती हैं। वह ज्यादा सूट के कलर से मैचिंग बैंगल्स पहनती हैं। इस लुक में भी सारा ने येलो सूट के साथ येलो कलर के बैंगल्स पहने हैं। जो उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहे हैं।

गोल्डन बैंगल्स

Create Image :

इस लुक में सारा ने ऑरेंज व पिंक कलर की साड़ी के साथ एक हाथ में प्लेन गोल्डन बैंगल्स पहने हैं। इनकी शाइन सारा के लुक को और भी खास बना रही है।

रेड बैंगल्स

Create Image :

सारा अधिकतर सिर्फ एक ही हाथ में बैंगल्स पहने हुए नजर आती है। इस लुक में भी सारा ने रेड व गोल्ड कलर सूट के साथ रेड व गोल्डन बैंगल्स पहने हैं।

ग्रीन बैंगल्स

Create Image :

इस तस्वीर में सारा अपने भाई तैमूर के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि इस लुक में सारा ने कॉन्ट्रास्टिंग बैंगल्स को चुना है। सारा ऑफ व्हाइट सूट के साथ ग्रीन कलर के बैंगल्स पहने हैं।

मैटेलिक बैंगल्स

Create Image :

सारा के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल और उनके हाथों में बैंगल्स यकीनन उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। इस लुक में सारा ने व्हाइट, स्काई ब्लू और पिंक कलर के सूट के साथ मैटेलिक बैंगल्स कैरी किए हैं।

ब्लू बैंगल्स

Create Image :

इस लुक में सारा ने व्हाइट और ब्लू कलर का सूट पहना है और अपने सूट के कलर से मैच करते हुए सारा ने व्हाइट व ब्लू कलर के ही बैंगल्स पहने हैं।

ग्रीन बैंगल्स

Create Image :

इस तस्वीर में भी सारा ने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना है और इसके साथ उसी कलर से मैचिंग यानी ग्रीन शेड के बैंगल्स कैरी किए हैं।

पिंक बैंगल्स

Create Image :

यह तस्वीरें रक्षा बंधन की हैं। राखी के मौके पर सारा ने व्हाइट एंड पिंक कलर का सूट पहना है। इसके साथ सारा ने बोल्ड पिंक कलर के बैंगल्स टीमअप किए हैं।

इन तस्वीरों को देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि यकीनन सारा का बैंगल लव कुछ अलग ही है।