चाहे उमराव जान हो या खून भरी मांग, एक बात तो तय है कि रेखा का स्टाइल उनके अभिनय की तरह versatile है। चाहे एक सिम्पल मां का रोल हो या एक glamourous मॉडल का रोल हो, रेखा सारे किरदारों में रम जाती हैं। और साथ में उनका खुद का अपना स्टाइल हो जो उनके एक्टिंग में चार चांद लगा देता है। स्क्रीन पर उनके अलग अलग अवतारों को देखकर आप ये सोचती होंगी कि वे बड़ी ही bold और experimental एक्ट्रेस हैं। लेकिन उनका रेड कार्पेट पर graceful अवतार कुछ अलग ही कहानी कहता है।
रेखा को साड़ियों का काफी शौक है जिसका अंदाजा आपको उनकी ये अलग-अलग images देख कर लग जाएगा। ब्राइट कांजीवरम से लेकर गोल्ड बनारसी तक, हर तरह की साड़ी उन पर फबती है। चाहे IIFA अवॉर्ड्स हो या फिर Filmfare अवॉर्ड या फिर Dubai International Film Festival, रेखा कभी भी साड़ी पहनने का मौका नहीं छोड़तीं। इंटरनेशनल लेवल पर कैसे देसी स्टाइल कैरी करना है ये हर कोई रेखा से सीख सकता है।
1गोल्ड साड़ी में glamourous रेखा

वैसे तो गोल्ड jewellery का प्रतीक है लेकिन रेखा से ज्यादा अच्छे तरीके से गोल्ड कलर कोई और carry नहीं कर सकती। चाहे वो रेड कार्पेट हो या कोई store launch, रेखा हर तरह के events के लिए हमेशा साड़ी को ही चुनती हैं। उनका ये look हमारे हिसाब से काफी glamourous है और उनके रेड लिप्स व गजरे उनके look को और अधिक graceful बना रहे हैं।
2कांजीवरम साड़ी में stunning रेखा

कांजीवरम साड़ी का हमारे संस्कृति में काफी विशेष महत्व है। ये हमारी परंपरा को आगे बढ़ाता है और इसे रेखा से ज्यादा कोई अच्छे से नहीं समझता। इसलिए तो ethnic wear होते हुए भी साड़ी के साथ कैसे modernity का भी ध्यान रखना है ये रेखा को अच्छी तरह मालूम है।
3ब्लैक, व्हाइड एंड गोल्ड साड़ी में graceful रेखा

साड़ी में किस तरह से graceful दिखना है ये रेखा अच्छी तरह से जानती हैं। जैसे कि ये ब्लैक, व्हाइड एंड गोल्ड साड़ी दिखने में काफी सिम्पल है लेकिन रेखा ने जिस decent तरीके से इस साड़ी को carry किया है वो इस साड़ी की शोभा बढ़ा रही है और रेखा तो है हीं graceful.
4Luxurious गोल्ड साड़ी में रेखा

इंडिया में साड़ियों की कई varieties मिलती हैं। जब भी फैशन की बात होती है तो महिलाएं हल्की साड़ियों से लेकर हैवी साड़ी तक चुनती हैं। लेकिन इन सब से अलग रेखा हमेशा classic pieces ही चुनना पसंद करती हैं। अब इनके इस लुक को ही लीजिए। देखने में तो यो साड़ी बिल्कुल प्लेन है लेकिन रेखा ने जिस स्टाइल से इस प्लेन साड़ी को भी carry किया है वो इस साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगाता है।
5मेटालिक रेड औऱ गोल्ड साड़ी में खूबसूरत रेखा

वैसे तो इंडियन runways पे काफी two-toned साड़ीयों की varieties मिलती हैं। चाहे मनीष मल्होत्रा हो या शिवन और नरेश, two-toned trend काफी हिट रहा है। लेकिन जब traditional साड़ियों की बात होती है तो कोई भी ब्राइट कलर, गोल्ड के साथ हमेशा अच्छा लगता है। अब रेखा के इसी look को ले लीजिए जिसमें वो elbow length blouse को अपनी tradition साड़ी के साथ बहुत अच्छे से carry कर रही हैं और उनका खूबसूरत necklace उनके look को complement कर रहा है।