Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनन्या पांडे तक, ये हैं बेस्ट ड्रेस ऑफ द वीक

    अगर आपको इस वीक का लेटेस्ट फैशन देखना है तो देखिये बॉलीवुड की इन बेस्ट ड्रेस एक्ट्रेस का लुक जो आपको भी स्टाइलिश लुक दे सकता है।
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 07 Sep 2018, 18:08 ISTUpdated - 03 Oct 2018, 13:42 IST
    best dress of the week bollywood actresses main

    बॉलीवुड एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं सबकी निगाहें उन पर टिक जाती हैं। इस वीक भी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस कभी रेड कार्पेट पर उतरीं तो कभी किसी इवेंट पर स्पॉट की गईं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर माधुरी दीक्षित और स्टार किड अनन्या पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं, देखिए बेस्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक की यह लिस्ट-

    1मलाइका अरोरा

    Image Courtesy: Yogen Shah
    best dress of the week bollywood actresses malaika arora

    गौरव गुप्ता की इस खूबसूरत ड्रेस में मलाइका बेहद सुंदर लग रही है। वरुण रहेजा द्वारा स्टाइल की गई Azotique ज्वेलरी और मनेका हरीसिंघानी द्वारा स्टाइल किया गया मलाइका का यह लुक काफी इम्प्रेसिव है। न्यूड मेकअप और लाइट ब्राउन-न्यूड लिप कलर के साथ मलाइका ने अपने बालों को Sleek-Straight लुक दिया है।

    2माधुरी दीक्षित

    Image Courtesy: @madhuridixitnene/Instagram
    best dress of the week bollywood madhuri dixit

    हर रंग, हर स्टाइल और तरह का ऑउटफिट माधुरी बहुत ही स्टाइलिश और elegant तरीके से कैरी करती हैं। गौरव गुप्ता के इस ग्रीन बॉडी फिट साड़ी-स्टाइल गाउन के साथ माधुरी ने AS Motiwala और Gehna ज्वेलर्स के डायमंड इयरिंग, रिंग और ब्रेसलेट पहने है। मिडल पार्टेड हेयर्स और लाइट मेकअप का टच दिया है मनेका हरीसिंघानी ने।

    3प्रियंका चोपड़ा

    Image Courtesy: @priyankachopra/Instagram
    best dress of the week priyanka chopra

    Cami NYC के आउटफिट में प्रियंका चोपड़ा को स्टाइल किया है इंटरनेशनल स्टाइलिस्ट Mimi Cuttrell ने। येलो कलर इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है। थाई-हाई स्लिट के मालती-प्रिंटेड स्कर्ट के साथ प्रियंका ने येलो ट्यूब टॉप कैरी किया है और इस लुक को क्लासी टच दिया है ब्लैक फॉर्मल जैकेट के साथ। आप प्रियंका के स्टाइलिश येलो फूटवियर को मिस नहीं कर सकते।

    4अनन्या पांडे

    Image Courtesy: Yogen Shah
    best dress of the week bollywood ananya pandey

    जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली चंकी पांडे की स्टार डॉटर अनन्या पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अनन्या का यह लुक काफी फ्रेश लग रहा है। डार्क ग्रीन मिनी स्कर्ट के साथ ऑफ-व्हाइट टॉप काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ अनन्या ने कैरी किया है फंकी-ब्लैक स्लिंग बैग। हाफ अप-साइड बन और लाइट स्मोकी आईज़ का मेकअप भी इनपर खूब जंच रहा है। शायनी शूज़ भी उनके इस लुक को और स्टाइलिश बना रहे हैं।

    5श्रद्धा कपूर

    Image Courtesy: @shraddhakapoor/Instagram
    best dress of the week bollywood actresses shradha kapoor

    Claudie Pierlot की डार्क नेवी ब्लू कलर की इस ड्रेस में श्रद्धा बेहद क्यूट नज़र आ रही हैं। सिंपल प्लेन इस ड्रेस की ख़ास चीज़ है सिका बैक जहां bow बना हुआ है और श्रद्धा भी इसे बड़ी ख़ुशी से फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस आउटफिट के साथ श्रद्धा ने सिंपल पोनी-टेल और कानों में सिंपल डायमंड स्टड पहने हैं। पैरों में Steve Madden के ब्लैक सैंडल्स इस लुक पर अच्छी तरह सूट हो रहे हैं। श्रद्धा को स्टाइल किया है नम्रता और तान्या घावरी ने।

    6वरीना हुसैन

    Image Courtesy: Yogen Shah
    best dress of the week bollywood actresses varina hussain

    जल्द ही फ़िल्म ‘लवरात्रि’ में दिखाई देने वाली वरीना हुसैन ने भी अपने स्टाइल और लुक्स से सभी को इम्प्रेस किया है। इस सप्ताह वरीना ने भी ट्रेंडी येलो को चुना। श्रुति संचेती के ब्रैंड Pinnacle के इस आउटफिट में वरीना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। येलो कलर के साथ ब्लू लॉन्ग जैकेट का कॉम्बिनेशन काफी स्टाइलिश है, जिसके साथ वरीना ने न्यूड स्ट्रैपी सैंडल्स कैरी किये हैं। नो ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के इस लुक में वरीना काफी सुन्दर लग रही हैं। पिंक लिप कलर भी उन पर काफी सूट हो रहा है।

    7कियारा आडवाणी

    Image Courtesy: @kiaraaliaadvani/Instagram
    best dress of the week bollywood actresses kiara advani

    जब बात हो रही हो बेस्ट ड्रेस की तो हम मनीष मल्होत्रा को कैसे भूल सकते हैं। इस सप्ताह मनीष मल्होत्रा के इस Silver-ivory लहंगे में कियारा आडवाणी खूब फब रही थीं। डायमंड इयरिंग और रिंग, मिनिमल मेकअप और सिंपल खुले बालों में कियारा बेहद प्यारी लग रही हैं।