बॉलीवुड की करेंट संसेशन आलिया भट्ट दिखीं मल्टी कलर स्टार ट्रैक सूट में। वे इस ट्रैक सूट में बेहद क्यूट नजर आ रही थीं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर के शूज पहन रखे थे। आलिया ने बालों को खुला रखा था और ब्लैक टिंटेड कैट आई सन ग्लासेज पेहने हुए थे। उनका यह मॉनसून लुक आपको भी बेहद पसंद आएगा। वहीं सैफली खान की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा की तरह ही बेहद सिपंल लुक में नजर आई। उन्होंने कोल्ड शोल्डर स्टाइल का ग्रीन कॉटन सलवार सूट पहना हुआ था। इस सूट में वह बेहद सोबर नजर आ रही थीं। अदिति राव हैदरी को भी मॉनसून लुक में स्पॉट किया गया। अदिती ने लॉन्ग ब्लैक शर्ट और डेनिम शॉट्स के साथ ब्लैक एंकल लेंथ शूज पहने हुए थे। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से चर्चा में आईं न्यूकमर बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को भी मॉनसून लुक में देखा गया। तारा ने व्हाइट शर्ट को ब्लू डेनिम के साथ कल्ब किया हुआ था।
HerZindagi's Weekly Fashion Digest: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से ले मॉनसून लुक्स के टिप्स
अगर आप भी मॉनसून में परफेक्ट नजर आना चाहती हैं तो आपको भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से मॉनसून फैशनेबल लुक्स के टिप्स लेने चाहिए।
Disclaimer