Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Salwar Suit Designs: नीता अंबानी की वॉर्डरोब में हैं ये 9 डिजाइनर सलवार सूट, आप भी ले सकती हैं आइडिया

    सलवार सूट की लेटेस्‍ट डिजाइंस तलाश रही हैं तो एक नजर नीता अंबानी की वॉर्डरोब में शामिल इन 9 डिजाइनर सलवार सूट पर जरूर डालें।
    author-profile
    Published - 11 Mar 2020, 18:31 ISTUpdated - 11 Mar 2020, 18:52 IST
    salwar suit online shopping

    देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी बेहद खूबसूरत होने के साथ ही फैशनेबल भी हैं। 50 प्‍लस होने के बाद भी नीता अंबानी किसी भी फैशन ट्रेंड को अपनाने से पीछे नहीं हटतीं। वह जितनी सुदंर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में दिखती हैं उतनी एलिगेंट वेस्‍टर्न ड्रेसेस में नजर आती हैं। वैसे नीता अंबानी का ज्‍यादातर साड़ी या लेहंगों में ही देखा गया है। मगर, आज हम आपको उनके 10 बेहद खूबसूरत और डिजाइनजर सलवार सूट्स की झलक दिखाएंगे। इन्‍हें आप अपने लोकल दर्जी से रिक्रिएट करवा सकती हैं।

    1शरारा सेट

    nita ambani salwar kameez online india

    ईशा अंबानी ने हाल हि में अपने घर पर होली की पार्टी रखी थी। इसमें बॉलीवुड के बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने भी हिस्‍सा लिया था। नीता अंबानी ने इस होली पार्टी में बेज कलर का शरारा सेट पहना था। इस पर गोल्‍डन गोटा पट्टी वर्क भी था।

    2ब्‍लू एंड व्‍हाइट सलवार सूट

    nita ambani salwar suits for wedding

    आईपीएल 2019 में अपनी टीम 'मुंबई इंडियंस' की जीत पर ट्रॉफी के साथ नीता अंबानी की यह तस्‍वीर बहुत ही खूबसूरत है। इसमें उन्‍होंने रेश्‍मी सलवार सूट पहना है। उनका कुर्ता सफेद है और दुपट्टा डार्क ब्‍लू।

    3कोरल पिंक सलवार सूट

    nita ambani salwar suit with price

    इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत कोरल पिंक कलर का सलवार सूट पहना है। इसके कुर्ते पर गोल्‍डन थ्रेड से हैवी एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। यह चूड़ीदार सूट है।

    4बेबी पिंक सूट

    nita ambani salwar suit online shopping

    नीता अंबानी ने इस तस्‍वीर में जो सूट पहना है वह बेबी पिंक कलर का है और उस पर बारीक सिल्‍वर थ्रेड से एम्‍ब्रॉयडरी की गई है और सीक्‍वेंस वर्क भी है। यह सूट नीता अंबानी ने ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्‍शन में पहना था।

    5सिल्‍क सूट

    nita ambani salwar kameez designs catalogue

    नीता अंबानी ने इस तस्‍वीर में पीले रंग का सिल्‍क सूट पहना है इसमें बॉर्डर पर पर्पल और गोल्‍डन थ्रेड से डिटेलिंग की गई है। वहीं पूरे कुर्ते पर हैवी गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी है।

    6लहरिया प्रिंट सूट

    nita ambani designer suits with price

    इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने नीले रंगा का लहरिया प्रिंट वाला चूड़ीदार सूट पहन रखा है। इस पर हैवी ऑक्‍सेडाइस वर्क किया गया है, जो सूट की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

    7कॉटन चूड़ीदार सूट

    nita ambani designer salwar suits

    नीता अंबानी का यह सूट भी बहुत ही खूबसूरत है। कॉटन का यह सलवार सूट समर सीजन के हिसाब से परफेक्‍ट है। नीता अंबानी ने इसके साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ है।

    8रेड एंड क्रीम कुर्ता

    designer suits with price

    इस तस्‍वीर में नीता अंबानी हसबैंड मुकेश अंबानी के साथ एक पार्टी में आई हैं और उन्‍होंने रेड कुर्ते के साथ क्रीम कलर का चूड़ीदार पैजामा और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है। यह सूट बेहद लाइटवेट नजर आ रहा है।

    9मल्‍टी कलर थ्रेड एम्‍ब्रॉयडरी सलवार सूट

    nita ambani latest salwar suit design photos

    इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने अबूजानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत मल्‍टी कलर थ्रेड एम्‍ब्रॉयडरी वाला सलवार सूट पहना हुआ है।