By Gayatree Verma16 Dec 2017, 15:18 IST
विटंर कैसा होता है। ठंडा-ठंडा, स्लीपी-स्लीपी और आलस वाला... जिसमें लोग रजाई में ही घुसे रहना पसंद करते हैं। ऐसे में विंटर में सुबह-सुबह उठाकर ऑफिस और कॉलेज जाना सबसे मुश्किल काम लगता है। अब काम मुश्किल लगे या आसान... जाना तो पड़ेगा ही। कॉलेज तो बंक कर सकती हैं लेकिन ऑफिस तो नहीं। ऊपर से ऑफिस आप ऐसे भी नहीं जा सकती कि सामने वाले को लगे की आप बस रजाई से निकलकर सीधे ऑफिस आ गई हैं। तो फिर क्या किया जाए? तैयार होने की कोशिश तो बिल्कुल भी मत करिएगा। क्योंकि ठंड में आप एक दिन तैयार हो सकती हैं, दूसरे दिन तैयार हो सकती हैं लेकिन रोज-रोज तो आपसे भी सुबह जल्दी उठकर तैयार नहीं हुआ जाएगा।
वैसे भी ठंड में आप कितनी भी कोशिश कर लें चेहरे में आलस दिख ही जाता है। वहीं आपने नोटिस किया होगा कि कई लोग तो बिना नहाए-धोए ऑफिस जाते हैं फिर भी काफी हॉट और स्टाइलिश दिखते हैं। वहीं आप बिल्कुल नहा-धोकर ऑफिस जाती हैं फिर भी चेहरे पर आलस दिख ही जाता है। तो इस स्थिति में क्या किया जाए?
इस स्थिति में अपने कपड़ों पर ध्यान दें और विंटर के लिए काफी सोच-समझकर कपड़े चुनें। अगर आप विंटर में अपने कपड़ों को लेकर काफी कंफ्यूज़ रहती हैं तो ये वीडियो आपकी मदद कर सकता है। इस वीडियो में हम कुछ ऐसे कपड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पहनकर आप बोरिंग विंटर्स में भी हॉट और स्टाइलिश दिख सकती है।
Read more: अगर आपका body shape है hourglass तो इस तरीके से चुने और style करें अपना लहंगा
ठंड में अपने बोरिंग लुक को एक्साइट लुक देने के लिए स्टाइलिश जैकेट्स पहनें। जैकेट्स हर तरह के बोरिंग लुक को स्टाइलिश बना सकता है। लेकिन जैकेट पहने समय कुछ बातों का ख्याल हमेशा रखना चाहिए। जैसे-
विंटर्स में कपड़े पहनने के दौरान सबसे ज्यादा ख्याल अपने कपड़े के रंगों का रखें। विटंर्स में हमेशा डीप रंग के ही कपड़े चुनें जिससे की आपका चेहरा बोरिंग ना दिखे। हल्के रंग के कपड़ों में आपका चेहरा व आपकी पर्सनलेटी और अधिक डल दिखाती है। जैकेट तो हमेशा डार्क रंग के ही पहनने चाहिए।
रेड कलर तो एवरग्रीन कलर है। इस कलर से आप अपने बोरिंग विंटर को हॉट बना सकती हैं। अगर किसी दिन जैकेट पहनना नहीं चाहती हैं तो लाल रंग का स्वेटर, आप जैगिंग और जीन्स के साथ पहन सकती हैं।
Credit
Editor - Syed Afraz
Producer - Prabjot Kaur