लड़कियों के वॉर्डरोब में जींस जरूरी आउटफिट है। कैजुअल से लेकर पार्टी वीयर तक के लिए लड़कियों की फर्स्ट च्वाइस जींस होती है, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां हैं, जो वो अक्सर कर जाती हैं। इसलिए जींस पहनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इससे आप अपनी पर्सनैलिटी को न सिर्फ इन्हैंस कर सकती हैं बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगी। वहीं जींस के साथ जब आप शर्ट या फिर टॉप टिप-अप करती हैं, तो इन गड़बड़ियों को पहले ठीक कर लें।