एक समय था जब मैटरनिटी वियर के नाम पर प्रेग्नेंट वीमेन सिर्फ एक कम्फर्टेबले गाउन या वन पीस लॉन्ग ड्रेस कैरी करती थीं। महिलाओं का मानना था कि प्रेग्नेंसी में भला बेबी बम्प के स्टाइलिश कैसे लगा जा सकता है? जब आप अपनी फिटिंग के कपड़े नहीं पहन सकती हैं, अपनी मनपसंद जींस कैरी नहीं कर सकती हैं और ट्रेडिशनल साड़ी में भी नज़र आना अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि साड़ी में बेबी बम्प नज़र आएगा। फिर इन सब प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याओं के बीच फैशन कैसा? लेकिन फिर महिलाओं ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी खूबसूरत के साथ स्टाइलिश दिखने का रास्ता ढूढ़ निकाला और चर्चा में आया मैटरनिटी फैशन स्टाइल।
कभी किसी शार्ट ड्रेस में स्टाइलिश दिखना, तो कभी बेबी बम्प को हाइलाइट करना, यही नहीं बढ़े हुए पेट में भी बेहतर देखना कुछ ऐसा ही चलन शुरू हुआ मैटरनिटी फैशन का। इस तरह से मैटरनिटी फैशन ने जहां एक और फैशन जगत में अपने पैर पसार लिए वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं को भी स्टाइलिश दिखने का मौका मिलने लगा। आइए जानें किस तरह पिछले दशक यानी कि दस सालों में साल 2010 से 2020 तक कैसे मैटरनिटी फैशन का विकास हुआ और अभी भी जारी है।
ये साल 2010 था जब मैटरनिटी फैशन चलन में आ चुका था और बॉलीवुड एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि, आम लड़कियों ने भी इसे फॉलो करना शुरू कर दिया था। साल 2010 में प्रेग्नेंसी के दौरान फैशन के लिए मैक्सी सन ड्रेस चलन में आई जिसे कई हॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी पहना और बेबी बम्प को फ्लॉन्ट किया।
ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ऑफ शोल्डर ड्रेस भी इस साल चलन में आ गई थी। खासतौर पर ये ड्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की पहली पसंद पसंद बनी और ये बढे हुए पेट के साथ भी स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी थी।
इस साल स्रग टॉप का चलन बढ़ गया था और ये टॉप, जींस ही नहीं बल्कि प्रेग्नेंसी में शार्ट स्कर्ट के साथ बहुत स्टाइलिश लुक देता था। प्रेग्नेंसी में इस लुक को उस दौरान बहुत लोगों ने अपनाया और बहुत जल्द ही ये प्रेग्नेंसी के फैशनेबल लुक का एक हिस्सा भी बन गया।
शार्ट वन पीस ड्रेस के साथ एक महिला बेशक स्टाइलिश और फैशनेबल दिखती थी और प्रेग्नेंसी के दौरान का ये गेटअप बहुत जल्दी ही चलन में आ गया था। ये लुक आम लोगों के साथ उस दौरान सेलेब्रिटीज़ के बीच भी बहुत फेमस हो गया था।
नार्मल डेनिम की ड्रेस से लेकर मैटरनिटी डेनिम ड्रेस इस साल के दौरान बहुत ज्यादा चलन में आ गई। बेबी बम्प के साथ डेनिम का स्टाइलिश लुक वास्तव में फैशन जगत में एक क्रांति की जगह आया और अभी तक ये सबसे स्टाइलिश मैटरनिटी फैशन वियर में से एक है।
इस ड्रेस में सबसे ख़ास बात थी ड्रेस के साथ जुड़ा हुआ बेल्ट। बेल्टेड कोट ड्रेस जहां प्रेग्नेंसी में स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी था वहीं नॉर्मल बेल्टेड ड्रेस भी मैटरनिटी फैशन जगत का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन गयी थी।
इस तरह की ड्रेस पूरी तरह से बॉडी से चिपकी हुई होती है और बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करती है। ऐसी ड्रेस के ऊपर एक हल्की जैकेट पहनी जाती है जो प्रेग्नेंसी लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाती है।
ऑफ शोल्डर ड्रेस से मिलती जुलती लेकिन देखने में स्टाइलिश लगने वाली ये ऑफ शोल्डर ड्रेस प्रेग्नेंसी फैशन लुक को निखारने के लिए काफी थी और साल 2017 से ये बहुत ज्यादा चलन में आ गई।
साल 2018 जब फैशन चरम पर आ चूका था, तब भला मैटरनिटी फैशन कैसे पीछे रहता। इस साल सबसे ज्यादा चलन में sequined gown रहे। बेहद चमकीले और स्टाइलिश लुक देने वाले ये गाउन किसी भी प्रेग्नेंट वीमेन को पार्टी के लिए स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी थे।
इस साल फिर से लॉन्ग ड्रेस का चलन बढ़ा और मैटरनिटी फैशन के रूप में लॉन्ग मैक्सी ड्रेस सामने आई। लॉन्ग ड्रेस प्रेग्नेंट वीमेन को स्टाइलिश लुक तो देती ही थी साथ ही इस ड्रेस में उभरा हुआ बेबी बम्प भी क्यूट लुक देता था। इसका चलन साल 2020 में भी रहा।
साल 2020 तब पूरी तरह से बदलाव का समय था तब मैटरनिटी फैशन में भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने बदलाव किये। इस साल करीना का ये मैक्सी ड्रेस और लूज़ टॉप ड्रेस जहां एक ओर प्रेग्नेंट वीमेन की पसंद बना, वहीं अनुष्का शर्मा के डांगरी लुक और सिम्पल लूज़ टॉप लुक ने भी प्रेग्नेंट महिलाओं को बहुत ज्यादा आकर्षित किया। मैटरनिटी फैशन जगत में दिन-प्रतिदिन बदलाव और विकास निरंतर जारी है और आने वाले समय में भी मैटरनिटी फैशन अपने विकास के चरम पर रहेगा।