इस वीक के फैशन डाइजेस्ट में शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा सहित कई बॉलीवुड सितारे हुए स्पॉट

वीकली सेलेब फैशन डाइजेस्ट जहाँ हम आपको दिखाते हैं हर हफ्ते टॉप स्पॉटेड सेलिब्रिटीज के कैंडिड मोमेंट्स।

Reeta Choudhary

वीकली सेलेब फैशन डाइजेस्ट जहाँ हम आपको दिखाते हैं हर हफ्ते टॉप स्पॉटेड सेलिब्रिटीज के कैंडिड मोमेंट्स। इस बार शिल्पा शेट्टी स्पॉट की गयी फिल्मिस्तान स्टूडियो के बाहर जहां इस लुक के लिए उन्होंने ऑप्ट किया एक ग्रे टी-शर्ट जिसके साथ उन्होंने अराउंड मिड लेंग्थ स्लिट स्कर्ट पहना हुआ थावहीं, अदिति राव हैदरी भी बांद्रा की स्ट्रीट्स पर अपनी गाडी से उतरती हुई स्पॉट की गयी और यहां वो दिखी ब्लैक स्वेट-शर्ट में, जिसे उन्होंने पेअर किया था ब्लैक लोअर के साथ लंबे अरसे के बाद स्पॉट की गई दिशा पटानी को मुंबई एयरपोर्ट और यहां एयरपोर्ट लुक में वो काफी कासुअल नजर आयीं, परिणीति चोपड़ा देखी गयी रेड चिली ऑफिस के बाहर और यहां वो दिखी स्पोर्ट्स वियर, क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने पहना हुआ था जैकेट। बांद्रा में कंगना भी स्पॉट की गई और यहां वो दिखी काफी देशी अंदाज में जहां उन्होंने अपनी लुक के लिए ऑप्ट किया पिंक कलर का सूट। तो यह थे इस हफ्ते के टॉप स्पॉटेड सेलिब्रिटीज। बाकी सेलिब्रिटीज के बारे में जानने लिए देखें ये वीडियो। 

Disclaimer