इस साल लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत हालांकि थोड़ी धीमी हुई लेकिन ग्रैंड फिनाले पर करीना कपूर खान ने ही नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडिस, कल्कि कोइच्लिन, लीसा हेडन, दीया मिर्जा, डायना पेंटी, हेमा मालिनी जैसी बीटाउन की कई हीरोइन्स नज़र आयी इसके अलावा चौथे दिन भी नेहा धूपिया ने अपने पति अंगद बेदी के साथ रैम्प वॉक किया। नेहा और अंगद से लिए ये रैम्प वॉक स्पेशल था क्योंकि नेहा मां बनने वाली हैं। इसके अलावा कंगना रनाउत भी अपने ग्लैमरस अवतार में लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर नज़र आयी। इस साल किसी हीरोइन ने कौन से डिज़ाइनर के कपड़े पहनें आइए देखते हैं।
1लैक्मे फैशन वीक 2018- करीना कपूर खान

करीना कपूर खान को फैशन शो की जान होती हैं। हर कोई उन्हें रैम्प पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करता है। इस साल भी करीना कपूर खान जब लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले की शोस्टॉपर बनीं तो सबकी धड़कने उन्हें रैम्प पर देखकर बढ़ गयी।
2लैक्मे फैशन वीक 2018- करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने फैशन डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह का डिज़ाइनर गाउन पहनकर रैम्प पर वॉक किया। कीरना का ये होलोग्राफिक ऑफ शोल्डर गाउन बेहद खूबसूरत था।
3लैक्मे फैशन वीक 2018- लीसा हेडन

लीसा हेडन ने फैशन लेबल मिश्रु के लिए रैम्प वॉक किया। सोफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल मिनिमल मेकअप और ब्लैक एंड सिल्वर गाउन में लीसा हॉट लग रही थी।
4लैक्मे फैशन वीक 2018- राधिका आप्टे

राधिका आप्टे ने मैटेलिक ग्रे कलर का गाउन पहनकर रैम्प पर वॉक किया था। उनका ये गाउन फैशन डिज़ाइन पुनीत बालान ने डिज़ाइन किया था।
5लैक्मे फैशन वीक 2018- हेमा मालिनी ऐशा देअोल

हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ऐशा देओल के साथ फैशन शो में रैम्पवॉक किया। उनका ये साउथ इंडियन लुक उनके फैंस को खूब पसंद आया।
6लैक्मे फैशन वीक 2018- प्राची देसाई

एक्ट्रेस प्राची देसाई पिंक कलर के लहंगा चोली में दिखी। इस लहंगे की चोली के साथ दुपट्टा अटैच ही था। प्राची देसाई ने जुली शाह के लिए रैम्प वॉक किया।
7लैक्मे फैशन वीक 2018- कल्कि कोइच्लिन

कल्कि कोइच्लिन तो फैशन डीवा हैं। उनमें हर स्टाइल का कैरी करने का खासियत है। फैशन डिज़ाइनर गौरव कट्टा के इस गाउन में कल्कि बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
8लैक्मे फैशन वीक 2018- सौफी चौधरी

पेस्टल कलर के लहंगा चोली में सौफी चौधरी भी रैम्प पर वॉक करती दिखी उन्होंने फैशन डिज़ाइनर अरविंद अंपुला के लिए रैम्पवॉक किया।
9लैक्मे फैशन वीक 2018- डायना पेंटी

कॉकटेल गर्ल डायना पेंटी भी फैशन डिज़ाइनर दिशा पाटिल के कलेक्शन को रैम्प पर शोकेज़ करती हुई दिखीं। इन दिनों डायना की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी बॉक्स ऑफिस पर सबका दिल जीत रही है।
10लैक्मे फैशन वीक 2018- अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी एक बार फिर से लहंगा पहनकर रैम्प पर चलती हुई दिखीं। अदिती की अदाकारी ही नहीं उनकी पर्सनेलिटी भी इतनी खास है कि हर फैशन डिज़ाइनर उन्हें अपने फैशन शो की शो स्टॉपर बनाना पसंद करता है।
11लैक्मे फैशन वीक 2018- जैकलीन फर्नांडिस

वैसे ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले रैम्प पर बॉलीवुड की कई और हसीनाओं ने भी वॉक किया जैकलीन फर्नांडिस फैशन डिज़ाइनर आशीष एंड सोनी के लिए रैम्प पर दिखीं।
12लैक्मे फैशन वीक 2018- कंगना रनौत

कंगना रनौत लैक्मे फैशन वीक में ना दिखें ऐसा हो नहीं सकता। कोई भी फैशन वीर कंगना के बिना अधूरा सा लगता है। कंगना रनाउत फैशन डिज़ाइनर पंकज एंड निधि के ग्लैमरस आउटफिट में रैम्प पर दिखीं।
13लैक्मे फैशन वीक 2018- नेहा धूपिया अंगद बेदी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया ने जिस तरह से अपनी शादी की खबर से सभी फैंस को खुश कर दिया था उसी तरह के इस बार उन्होंने अपने पति अंगद बेदी के साथ रैम्प पर वॉक करके फैंस का दिल जीत लिया। फैशन डिज़ाइनर पायल सिंघल के लिए प्रेग्नेंट नेहा धूपिया ने रैम्पवॉक किया।
14लैक्मे फैशन वीक 2018- बिपाशा बासू

बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बासू भले ही इन दिनों फिल्मों में ना दिख रही हों लेकिन वो फैशन और ग्लैमर वर्ल्ड की क्वीन आज भी हैं। लैक्मे फैशन वीक में इस साल बिपाशा बासू ने भी रैम्प वॉक किया।
15लैक्मे फैशन वीक 2018- एली अवराम

विदेशी ब्यूटी एली अवराम भी फैशन शो में दिखी। उन्होंने फैशन डिज़ाइनर एतिका के खूबसूरत आउटफिट में रैम्प पर वॉक किया।
16लैक्मे फैशन वीक 2018- दीया मिर्जा

ब्यूटी क्वीन दीया मिर्जा ने फैशन डिज़ाइनर मोक्ष एंड हिरल के डिज़ाइनर लहंगे में रैम्प वॉक किया। हर बार की तरह इस बार भी दीया अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही।
17लैक्मे फैशन वीक 2018- कियारा अडवानी

कियारा अडवानी भले ही बॉलीवुड फिल्मों में कम दिख रही हों लेकिन साउथ इंडियन फिल्मों में उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। लैक्मे फैशन वीक में कियारा अडवानी ने भी लहंगा पहनकर रैम्प पर वॉक किया।