Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    लैक्मे फैशन वीक 2018 का ग्रैंड फिनाले रहा करीना कपूर खान के नाम

    हर साल की तरह इस साल भी लैक्मे फैशन वीक स्टार स्टडिड रहा। फैशन शो के रैम्प पर करीना कपूर खान से लेकर नेहा धूपिया, राधिका आप्टे, जैकलीन फर्नांडिस जैसी ...
    author-profile
    • Inna Khosla
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 27 Aug 2018, 15:21 ISTUpdated - 27 Aug 2018, 17:44 IST
    lakme fashion week  bollywood actress article

    इस साल लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत हालांकि थोड़ी धीमी हुई लेकिन ग्रैंड फिनाले पर करीना कपूर खान ने ही नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडिस, कल्कि कोइच्लिन, लीसा हेडन, दीया मिर्जा, डायना पेंटी, हेमा मालिनी जैसी बीटाउन की कई हीरोइन्स नज़र आयी इसके अलावा चौथे दिन भी नेहा धूपिया ने अपने पति अंगद बेदी के साथ रैम्प वॉक किया। नेहा और अंगद से लिए ये रैम्प वॉक स्पेशल था क्योंकि नेहा मां बनने वाली हैं। इसके अलावा कंगना रनाउत भी अपने ग्लैमरस अवतार में लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर नज़र आयी। इस साल किसी हीरोइन ने कौन से डिज़ाइनर के कपड़े पहनें आइए देखते हैं।

    1लैक्मे फैशन वीक 2018- करीना कपूर खान

    kareena kapoor lakme fashion week ramp walk

    करीना कपूर खान को फैशन शो की जान होती हैं। हर कोई उन्हें रैम्प पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करता है। इस साल भी करीना कपूर खान जब लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले की शोस्टॉपर बनीं तो सबकी धड़कने उन्हें रैम्प पर देखकर बढ़ गयी।

    2लैक्मे फैशन वीक 2018- करीना कपूर खान

    lakme fashion week  bollywood actress kareena kapoor khan

    करीना कपूर खान ने फैशन डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह का डिज़ाइनर गाउन पहनकर रैम्प पर वॉक किया। कीरना का ये होलोग्राफिक ऑफ शोल्डर गाउन बेहद खूबसूरत था।

    3लैक्मे फैशन वीक 2018- लीसा हेडन

    lakme fashion week  bollywood actress lisa hydon

    लीसा हेडन ने फैशन लेबल मिश्रु के लिए रैम्प वॉक किया। सोफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल मिनिमल मेकअप और ब्लैक एंड सिल्वर गाउन में लीसा हॉट लग रही थी। 

    4लैक्मे फैशन वीक 2018- राधिका आप्टे

    lakme fashion week  bollywood actress radhika apte

    राधिका आप्टे ने मैटेलिक ग्रे कलर का गाउन पहनकर रैम्प पर वॉक किया था। उनका ये गाउन फैशन डिज़ाइन पुनीत बालान ने डिज़ाइन किया था। 

    5लैक्मे फैशन वीक 2018- हेमा मालिनी ऐशा देअोल

    lakme fashion week  bollywood actress hema malini esha deol

    हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ऐशा देओल के साथ फैशन शो में रैम्पवॉक किया। उनका ये साउथ इंडियन लुक उनके फैंस को खूब पसंद आया। 

     

    6लैक्मे फैशन वीक 2018- प्राची देसाई

    lakme fashion week  bollywood actress prachi desai

    एक्ट्रेस प्राची देसाई पिंक कलर के लहंगा चोली में दिखी। इस लहंगे की चोली के साथ दुपट्टा अटैच ही था। प्राची देसाई ने जुली शाह के लिए रैम्प वॉक किया। 

    7लैक्मे फैशन वीक 2018- कल्कि कोइच्लिन

    lakme fashion week  bollywood actress kalki

    कल्कि कोइच्लिन तो फैशन डीवा हैं। उनमें हर स्टाइल का कैरी करने का खासियत है। फैशन डिज़ाइनर गौरव कट्टा के इस गाउन में कल्कि बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

    8लैक्मे फैशन वीक 2018- सौफी चौधरी

    lakme fashion week  bollywood actress sophie choudhary

    पेस्टल कलर के लहंगा चोली में सौफी चौधरी भी रैम्प पर वॉक करती दिखी उन्होंने फैशन डिज़ाइनर अरविंद अंपुला के लिए रैम्पवॉक किया। 

    9लैक्मे फैशन वीक 2018- डायना पेंटी

    lakme fashion week  bollywood actress daina penty

    कॉकटेल गर्ल डायना पेंटी भी फैशन डिज़ाइनर दिशा पाटिल के कलेक्शन को रैम्प पर शोकेज़ करती हुई दिखीं। इन दिनों डायना की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी बॉक्स ऑफिस पर सबका दिल जीत रही है।

    10लैक्मे फैशन वीक 2018- अदिति राव हैदरी

    lakme fashion week  bollywood actress aditi rao haidri

    अदिति राव हैदरी एक बार फिर से लहंगा पहनकर रैम्प पर चलती हुई दिखीं। अदिती की अदाकारी ही नहीं उनकी पर्सनेलिटी भी इतनी खास है कि हर फैशन डिज़ाइनर उन्हें अपने फैशन शो की शो स्टॉपर बनाना पसंद करता है।

    11लैक्मे फैशन वीक 2018- जैकलीन फर्नांडिस

    lakme fashion week  bollywood actress jacqueline fernandis

    वैसे ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले रैम्प पर बॉलीवुड की कई और हसीनाओं ने भी वॉक किया जैकलीन फर्नांडिस फैशन डिज़ाइनर आशीष एंड सोनी के लिए रैम्प पर दिखीं। 

     

    12लैक्मे फैशन वीक 2018- कंगना रनौत

    lakme fashion week  bollywood actress kangana ranaut

    कंगना रनौत लैक्मे फैशन वीक में ना दिखें ऐसा हो नहीं सकता। कोई भी फैशन वीर कंगना के बिना अधूरा सा लगता है। कंगना रनाउत फैशन डिज़ाइनर पंकज एंड निधि के ग्लैमरस आउटफिट में रैम्प पर दिखीं। 

     

    13लैक्मे फैशन वीक 2018- नेहा धूपिया अंगद बेदी

    lakme fashion week  bollywood actress neha dhupia pregnancy ramp walk

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया ने जिस तरह से अपनी शादी की खबर से सभी फैंस को खुश कर दिया था उसी तरह के इस बार उन्होंने अपने पति अंगद बेदी के साथ रैम्प पर वॉक करके फैंस का दिल जीत लिया। फैशन डिज़ाइनर पायल सिंघल के लिए प्रेग्नेंट नेहा धूपिया ने रैम्पवॉक किया। 

     

    14लैक्मे फैशन वीक 2018- बिपाशा बासू

    lakme fashion week  bollywood actress bipasha basu

    बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बासू भले ही इन दिनों फिल्मों में ना दिख रही हों लेकिन वो फैशन और ग्लैमर वर्ल्ड की क्वीन आज भी हैं। लैक्मे फैशन वीक में इस साल बिपाशा बासू ने भी रैम्प वॉक किया। 

    15लैक्मे फैशन वीक 2018- एली अवराम

    lakme fashion week  bollywood actress elle avram

    विदेशी ब्यूटी एली अवराम भी फैशन शो में दिखी। उन्होंने फैशन डिज़ाइनर एतिका के खूबसूरत आउटफिट में रैम्प पर वॉक किया। 

    16लैक्मे फैशन वीक 2018- दीया मिर्जा

    lakme fashion week  bollywood actress dia mirza

    ब्यूटी क्वीन दीया मिर्जा ने फैशन डिज़ाइनर मोक्ष एंड हिरल के डिज़ाइनर लहंगे में रैम्प वॉक किया। हर बार की तरह इस बार भी दीया अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही।

     

    17लैक्मे फैशन वीक 2018- कियारा अडवानी

    lakme fashion week  bollywood actress kiara advani

    कियारा अडवानी भले ही बॉलीवुड फिल्मों में कम दिख रही हों लेकिन साउथ इंडियन फिल्मों में उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। लैक्मे फैशन वीक में कियारा अडवानी ने भी लहंगा पहनकर रैम्प पर वॉक किया।