herzindagi

लैक्मे फैशन वीक 2018 का ग्रैंड फिनाले रहा करीना कपूर खान के नाम

इस साल लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत हालांकि थोड़ी धीमी हुई लेकिन ग्रैंड फिनाले पर करीना कपूर खान ने ही नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडिस, कल्कि कोइच्लिन, लीसा हेडन, दीया मिर्जा, डायना पेंटी, हेमा मालिनी जैसी बीटाउन की कई हीरोइन्स नज़र आयी इसके अलावा चौथे दिन भी नेहा धूपिया ने अपने पति अंगद बेदी के साथ रैम्प वॉक किया। नेहा और अंगद से लिए ये रैम्प वॉक स्पेशल था क्योंकि नेहा मां बनने वाली हैं। इसके अलावा कंगना रनाउत भी अपने ग्लैमरस अवतार में लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर नज़र आयी। इस साल किसी हीरोइन ने कौन से डिज़ाइनर के कपड़े पहनें आइए देखते हैं।

Inna Khosla

Her Zindagi Editorial

Updated:- 27 Aug 2018, 17:08 IST

लैक्मे फैशन वीक 2018- करीना कपूर खान

Create Image :

करीना कपूर खान को फैशन शो की जान होती हैं। हर कोई उन्हें रैम्प पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करता है। इस साल भी करीना कपूर खान जब लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले की शोस्टॉपर बनीं तो सबकी धड़कने उन्हें रैम्प पर देखकर बढ़ गयी।

लैक्मे फैशन वीक 2018- अदिति राव हैदरी

Create Image :

अदिति राव हैदरी एक बार फिर से लहंगा पहनकर रैम्प पर चलती हुई दिखीं। अदिती की अदाकारी ही नहीं उनकी पर्सनेलिटी भी इतनी खास है कि हर फैशन डिज़ाइनर उन्हें अपने फैशन शो की शो स्टॉपर बनाना पसंद करता है।

लैक्मे फैशन वीक 2018- जैकलीन फर्नांडिस

Create Image :

वैसे ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले रैम्प पर बॉलीवुड की कई और हसीनाओं ने भी वॉक किया जैकलीन फर्नांडिस फैशन डिज़ाइनर आशीष एंड सोनी के लिए रैम्प पर दिखीं। 

 

लैक्मे फैशन वीक 2018- कंगना रनौत

Create Image :

कंगना रनौत लैक्मे फैशन वीक में ना दिखें ऐसा हो नहीं सकता। कोई भी फैशन वीर कंगना के बिना अधूरा सा लगता है। कंगना रनाउत फैशन डिज़ाइनर पंकज एंड निधि के ग्लैमरस आउटफिट में रैम्प पर दिखीं। 

 

लैक्मे फैशन वीक 2018- नेहा धूपिया अंगद बेदी

Create Image :

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया ने जिस तरह से अपनी शादी की खबर से सभी फैंस को खुश कर दिया था उसी तरह के इस बार उन्होंने अपने पति अंगद बेदी के साथ रैम्प पर वॉक करके फैंस का दिल जीत लिया। फैशन डिज़ाइनर पायल सिंघल के लिए प्रेग्नेंट नेहा धूपिया ने रैम्पवॉक किया। 

 

लैक्मे फैशन वीक 2018- बिपाशा बासू

Create Image :

बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बासू भले ही इन दिनों फिल्मों में ना दिख रही हों लेकिन वो फैशन और ग्लैमर वर्ल्ड की क्वीन आज भी हैं। लैक्मे फैशन वीक में इस साल बिपाशा बासू ने भी रैम्प वॉक किया। 

लैक्मे फैशन वीक 2018- एली अवराम

Create Image :

विदेशी ब्यूटी एली अवराम भी फैशन शो में दिखी। उन्होंने फैशन डिज़ाइनर एतिका के खूबसूरत आउटफिट में रैम्प पर वॉक किया। 

लैक्मे फैशन वीक 2018- दीया मिर्जा

Create Image :

ब्यूटी क्वीन दीया मिर्जा ने फैशन डिज़ाइनर मोक्ष एंड हिरल के डिज़ाइनर लहंगे में रैम्प वॉक किया। हर बार की तरह इस बार भी दीया अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही।

 

लैक्मे फैशन वीक 2018- कियारा अडवानी

Create Image :

कियारा अडवानी भले ही बॉलीवुड फिल्मों में कम दिख रही हों लेकिन साउथ इंडियन फिल्मों में उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। लैक्मे फैशन वीक में कियारा अडवानी ने भी लहंगा पहनकर रैम्प पर वॉक किया।

लैक्मे फैशन वीक 2018- करीना कपूर खान

Create Image :

करीना कपूर खान ने फैशन डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह का डिज़ाइनर गाउन पहनकर रैम्प पर वॉक किया। कीरना का ये होलोग्राफिक ऑफ शोल्डर गाउन बेहद खूबसूरत था।

लैक्मे फैशन वीक 2018- लीसा हेडन

Create Image :

लीसा हेडन ने फैशन लेबल मिश्रु के लिए रैम्प वॉक किया। सोफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल मिनिमल मेकअप और ब्लैक एंड सिल्वर गाउन में लीसा हॉट लग रही थी। 

लैक्मे फैशन वीक 2018- राधिका आप्टे

Create Image :

राधिका आप्टे ने मैटेलिक ग्रे कलर का गाउन पहनकर रैम्प पर वॉक किया था। उनका ये गाउन फैशन डिज़ाइन पुनीत बालान ने डिज़ाइन किया था।