herzindagi

तस्वीरों में देखें करीना कपूर का स्टाइलिश ज्वेलरी कलेक्शन

लंबे समय से करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक बनी हुई हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके स्टाइल सेंस की भी काफी तारीफ करते हैं। एक स्टाइल आइकन के रूप में कई बार करीना ने अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और हर बार उनका फैशन सेंस लोगों को पसंद आया। पर ये एक्सपेरिमेंट सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं था। वो ज्वेलरी को लेकर भी एक्सपेरिमेंट करती थीं। लेयर्ड नेकलेस से लेकर डेवियर ज्वेलरी और नाइटवियर पार्टी चोकर और स्टेटमेंट इयररिंग्स तक करीना ने सब कुछ ट्राई किया है। तो चलिए आज उनके कुछ खास ज्वेलरी लुक्स को देखते हैं।

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 10 Mar 2020, 13:03 IST

स्टेटमेंट चोकर

Create Image :

करीना की ये तस्वीर स्टाइलिस्ट तन्वी घरवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। करीना ने अंजली भीमराजका फाइन ज्वेल्स लग्जरी लेबल की ज्वेलरी पहनी है। 

लेयर नेकलेस

Create Image :

करीना कपूर खान इस डीप नेकलाइन में काफी अच्छी लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए लेयर्ड नेकलेस पहना है जो यकीनन काफी अच्छा लग रहा है।

लेयर का जादू

Create Image :

जहां बात डे ज्वेलरी और लेयर नेकलेस की हो तो करीना कपूर खान इस लुक में भी काफी स्टाइलिश लग रही हैं। 

 

सिंपल नेकपीस

Create Image :

H Craft Fine Jewellery ब्रांड का सिंपल नेकलेस विद लॉन्ग पेंडेंट बहुत ही अच्छा लग रहा है। आप भी इस तरह का लुक ले सकती हैं। 

ब्लैक ड्रेस और स्टेटमेंट इयररिंग्स

Create Image :

इस लुक में भी करीना की स्टाइलिस्ट तन्वी ही थीं। करीना के ये स्टेटमेंट इयररिंग्स काफई अच्छे लग रहे हैं। आप भी इनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

 

हेवी ऑक्सिडाइज्ड चांदबाली

Create Image :

सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने करीना कपूर खान की ये तस्वीर शेयर की थी। मोती की लटकन और डिटेलिंग वाले करीना कपूर के स्टेटमेंट इयररिंग्स को देखिए। 

झुमके वाले इयररिंग्स

Create Image :

सुनीता शेखावत जयपुर ब्रांड की स्टेटमेंट इयररिंग्स और रिंग्स पहन कर करीना ने अपना दिवाली लुक काफी अच्छे से कम्प्लीट किया है। 

ट्रेडिशनल गेटअप-

Create Image :

ट्रेडिशनल गेटअप यानी ब्लू चुनरी और कंट्रास्ट लहंगे के साथ इयररिंग्स और नेकलेस काफी अच्छा लग रहा है। करीना की ये ज्वेलरी श्री राम हरी राम ज्वेलर्स ब्रांड की है।

स्टेटमेंट नेकलेस-

Create Image :

Jet Gems ब्रांड की कस्टम ज्वेलरी पहने हुए करीना काफी स्टाइलिश लग रही हैं। डीप V नेक ड्रेस में उनका नेकलेस स्मार्ट लुक दे रहा है। 

बेगम लुक

Create Image :

करीना कपूर खान ने इस ऑफ व्हाइट लुक में इयररिंग्स, मांगटीका और रिंग अनीता डोंगरे पिंक सिटी ब्रांड के पहने हैं और आम्रपाली ज्वेलर्स की चूड़ियां। 

 

सिंदूर लुक

Create Image :

रॉ मैंगो की साड़ी के साथ करीना ने यहां अपना खुद का हैरिटेज नेकलेस पहना है। करीना का ये लुक काफी अच्छा लग रहा है। 

 

शादी वाला लुक

Create Image :

भाई अरमान जैन की शादी में करीना ने यलो रंग की साड़ी के साथ खास तौर पर स्टेटमेंट इयररिंग्स वाला लुक लिया था। इस लुक में करीना के स्टेटमेंट इयररिंग्स काफी अच्छे लग रहे हैं।