Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    तस्वीरों में देखें करीना कपूर का स्टाइलिश ज्वेलरी कलेक्शन

    करीना कपूर के स्टाइलिश ज्वेलरी कलेक्शन से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। वेस्टर्न से लेकर देसी हर आउटफिट में करीना ने बहुत अच्छा लुक लिया है।
    author-profile
    Published - 10 Mar 2020, 13:30 ISTUpdated - 09 Mar 2020, 15:28 IST
    All Photo Credit: tanghavri, mohitrai, poonamdamania instagram accountsbest jwellery designs of kareena kapoor

    लंबे समय से करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक बनी हुई हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके स्टाइल सेंस की भी काफी तारीफ करते हैं। एक स्टाइल आइकन के रूप में कई बार करीना ने अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और हर बार उनका फैशन सेंस लोगों को पसंद आया। पर ये एक्सपेरिमेंट सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं था। वो ज्वेलरी को लेकर भी एक्सपेरिमेंट करती थीं। लेयर्ड नेकलेस से लेकर डेवियर ज्वेलरी और नाइटवियर पार्टी चोकर और स्टेटमेंट इयररिंग्स तक करीना ने सब कुछ ट्राई किया है। तो चलिए आज उनके कुछ खास ज्वेलरी लुक्स को देखते हैं।

    1स्टेटमेंट चोकर

    kareena kapoor choker style jwellery

    करीना की ये तस्वीर स्टाइलिस्ट तन्वी घरवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। करीना ने अंजली भीमराजका फाइन ज्वेल्स लग्जरी लेबल की ज्वेलरी पहनी है। 

    2ब्लैक ड्रेस और स्टेटमेंट इयररिंग्स

    kareena kapoor nice jwellery

    इस लुक में भी करीना की स्टाइलिस्ट तन्वी ही थीं। करीना के ये स्टेटमेंट इयररिंग्स काफई अच्छे लग रहे हैं। आप भी इनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

     

    3हेवी ऑक्सिडाइज्ड चांदबाली

    kareena kapoor and her latest jwellery

    सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने करीना कपूर खान की ये तस्वीर शेयर की थी। मोती की लटकन और डिटेलिंग वाले करीना कपूर के स्टेटमेंट इयररिंग्स को देखिए। 

    4झुमके वाले इयररिंग्स

    kareena kapoor ethinic jwellery collection

    सुनीता शेखावत जयपुर ब्रांड की स्टेटमेंट इयररिंग्स और रिंग्स पहन कर करीना ने अपना दिवाली लुक काफी अच्छे से कम्प्लीट किया है। 

    5ट्रेडिशनल गेटअप-

    kareena kapoor basic jwellery

    ट्रेडिशनल गेटअप यानी ब्लू चुनरी और कंट्रास्ट लहंगे के साथ इयररिंग्स और नेकलेस काफी अच्छा लग रहा है। करीना की ये ज्वेलरी श्री राम हरी राम ज्वेलर्स ब्रांड की है।

    6स्टेटमेंट नेकलेस-

    kareena kapoor black dress jwellery

    Jet Gems ब्रांड की कस्टम ज्वेलरी पहने हुए करीना काफी स्टाइलिश लग रही हैं। डीप V नेक ड्रेस में उनका नेकलेस स्मार्ट लुक दे रहा है। 

    7बेगम लुक

    kareena kapoor stylish looks

    करीना कपूर खान ने इस ऑफ व्हाइट लुक में इयररिंग्स, मांगटीका और रिंग अनीता डोंगरे पिंक सिटी ब्रांड के पहने हैं और आम्रपाली ज्वेलर्स की चूड़ियां। 

     

    8सिंदूर लुक

    kareena kapoor panna necklace

    रॉ मैंगो की साड़ी के साथ करीना ने यहां अपना खुद का हैरिटेज नेकलेस पहना है। करीना का ये लुक काफी अच्छा लग रहा है। 

     

    9शादी वाला लुक

    kareena kapoor earrings in instagram

    भाई अरमान जैन की शादी में करीना ने यलो रंग की साड़ी के साथ खास तौर पर स्टेटमेंट इयररिंग्स वाला लुक लिया था। इस लुक में करीना के स्टेटमेंट इयररिंग्स काफी अच्छे लग रहे हैं। 

    10लेयर नेकलेस

    kareena kapoor necklace

    करीना कपूर खान इस डीप नेकलाइन में काफी अच्छी लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए लेयर्ड नेकलेस पहना है जो यकीनन काफी अच्छा लग रहा है।

    11लेयर का जादू

    kareena kapoor imitation jwellery

    जहां बात डे ज्वेलरी और लेयर नेकलेस की हो तो करीना कपूर खान इस लुक में भी काफी स्टाइलिश लग रही हैं। 

     

    12सिंपल नेकपीस

    kareena kapoor western jwellery collection

    H Craft Fine Jewellery ब्रांड का सिंपल नेकलेस विद लॉन्ग पेंडेंट बहुत ही अच्छा लग रहा है। आप भी इस तरह का लुक ले सकती हैं।