By Shruti Dixit01 Oct 2019, 15:36 IST
इस हफ्ते करीना कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा तक बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस ने कैजुअल लुक में अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिया। सोनम कपूर के लुक में नेकपीस काफी जंच रहा था। इसी के साथ, करिश्मा कपूर, काजोल, नेहा धूपिया जैसे सितारे भी अपने कैजुअल स्टाइल को दिखा रहे थे। ये सभी काफी अच्छे लग रहे थे। बाकी आप खुद वीडियो में ही देख लीजिए।