By Gayatree Verma20 Sep 2018, 10:09 IST
करीना कपूर जो करती हैं वह उन पर काफी फबता है। उनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है। हर चीज को वह काफी अच्छी तरीके से कैरी करती हैं। इसलिए तो करीना कपूर की तरह सुंदर दिखने की चाहत हर किसी की होती है। अगर आपकी भी यही चाहत है तो उसकी हर फिल्म में एक सप्ताह तक देखें। आप उनकी तरह चलना-बोलना सीख जाएंगी।
क्या वे अच्छे और महंगे कपड़े पहनती हैं?
अगर आपको लगता है कि वह महंगे कपड़ों के कारण अच्छी लगती हैं तो आप गलत हैं। वह अपनी सादगी के कारण सुंदर लगती हैं। जैसे कि वह हर हेयरस्टाइल को बहुत अच्छे से कैरी कर लेती हैं। सिंपल सी हेयर स्टाइल होती है लेकिन उसमें वह सुंदर लगती हैँ।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे करीना कपूर से इंस्पायर्ड तीन तरह के हेयरस्टाइल जिन्हें आप ऑफिस में भी बना कर जा सकती हैं और किसी पार्टी में भी बनाकर जा सकती हैं।
ऐसा हेयरस्टाइल इन्होंने जब वी मेट के गाने नगाड़ा नगाड़ा में बनाया था। इसके लिए बालों की मिडिल पार्टिशन कर सामने से बालों को ट्विस्ट कर पीछे की ओर ले जाकर पिन लगा लें। फिर चोटी कर लें। फिर मिनटों में करीना कपूर की तरह हेयरस्टाइल तैयार हो जाएगा।
ऐसे ही अन्य हेयरस्टाइल के बारे में जानने के लिए वीडियो देखें।
Producer: Rekha Yadav
Editor: Syed Afraz