Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Anuradha Gupta05 Feb 2019, 18:18 IST
जब बात फैशन की आती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। करीना किसी भी तरह के आउटुफिट में अच्छी लगती हैं फिर चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर एथनिक। करीना कपूर हर अवतार में खूबसूरत नजर आती हैं। लैक्मे फैशन वीक 2019 में भी उनका बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला। करीना कपूर ने लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर ब्लैक ड्रेस में रैंप वॉक की और वह शो स्टॉपर भी बनीं।
करीना कपूर देश विदेश में हुए कई फैशन शोज में रैंप वॉक कर चुकी हैं। लैक्मे फैशन वीक 2019 में करीना कपूर ने फैशन डिजाइनर शांतनू और निखिल के द्वारा डिजाइन की हुई लॉन्ग ब्लैक ड्रेस पहनी थी। करीना ने फ्लोर स्वीपिंग ब्लैक ड्रेस पहनी थी। यह ड्रेस स्ट्रेपलेस ट्यूब पैटर्न की थी। इस ड्रेस में करीना बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं। करीना के रैंप पर एंट्री भी बेहद अलग अंदाज में हुई थीं। करीना जब रैंप पर पहुंची तो उन्होंने डेविल की तरह एक ओवर कोट पहना हुआ था जो, वॉक करने से पहले उन्होंने उतार दिया था। उसके बाद वह रैंप पर वॉक करते हुए बेहद कॉन्फीडेंट लगीं।
करीना कपूर ने लैक्मे फैशन वीक 2019 में रैंप वॉक के दौरान बोल्ड मेकअप किया हुआ था। करीना ने डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाई थी और आंखों पर लाइट मेकअप किया था। करीना का मेकअप उनकी ब्लैक ड्रेस पर काफी अच्छा दिख रहा था। इसी के साथ करीना सिंपल बैक पोनीटेल बनाई थी। इस लुक में करीना बेहद स्टनिंग लग रही थीं। करीना की हाई हील्स भी सभी को अट्रेक्ट कर रही थी। करीना ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं चाहे कितने भी फैशन शोज में हिस्सा ले लूं मगर रैंप पर वॉक करने से पहले मैं बहुत नर्वस हो जाती हूं और जैसे ही रैंप पर कदम रखती हूं अपने आप कॉन्फीडेंस आ जाता है।’
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं