किसी ने की जरुरत से ज्यादा मिक्स मैचिंग तो कोई रंगों को चुनने में हुआ फेल! इस वीक के worst लुक्स में कुछ ऐसा ही हुआ है जिसमें शामिल हैं शिल्पा शेट्टी से लेकर मलाइका अरोरा का नाम भी, देखिये पूरी लिस्ट-
ऑरेंज, येलो और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा होता है मगर कभी कभी कपड़ों पर इन रंगों की डिटेलिंग बहुत ज्यादा हो जाती है और ऐसा ही कुछ हुआ भूमि पेडणेकर के साथ भी। अबू जानी और संदीप खोसला के इस डिज़ाइनर लहंगे में ज़रुरत से ज्यादा कलर्स., मिरर और एम्ब्रोइडरी वर्क है। मैचिंग दुपट्टे की जगह अगर कुछ कॉन्ट्रास्ट होता तो ज्यादा अच्छा लगता, मेकअप भी हमें थोड़ा अधूरा लग रहा है बालों के साथ भी भूमि कुछ नया कर सकती थीं।
ग्रीन कलर राधिका पर खूब जंच रहा है मगर हाई नैक नॉट वाली इस मिनी ड्रेस की नैक स्टाइल से शायद खुद राधिका भी अनकम्फर्ट है। इसकी जगह अगर यह ड्रेस ट्यूब स्टाइल होती या ऑफ शोल्डर होती तो ज्यादा अच्छी लगती। राधिका का मेकअप भी बहुत ही Dull है और मिदले पार्टेड हेयर्स भी इस लुक के साथ अच्छे नहीं लग रहे।
बॉलीवुड में जल्द ही कदम रखने वाली स्टार डॉटर अनन्या पांडेय इस सप्ताह शायनी मिनी Wrap-around ड्रेस में दिखाई दीं। हमें अनन्या के सैंडल्स काफी अच्छे लगे मगर उनका यह आउटफिट ज्यादा शायनी था और मेकअप भी हमें लाउड लग रहा है। खुले वेवी बालों की जगह हाफ हाई बन होता तो ज्यादा अच्छा लगता।
मलाइका अरोरा वैसे तो हर आउटफिट में अच्छी लगती हैं मगर, कभी-कभी एक्सपेरिमेंट बहुत अजीब हो जाता है। मिशा कलेक्शन के व्हाइट टॉप और Pilar del Campo के मिनी मजेंटा पिंक स्कर्ट का यह मैच कुछ ख़ास नहीं लग रहा। व्हाईट बॉडी फिट टॉप की जगह लूज़ ऑफ शोल्डर व्हाइट शर्ट बेहद अच्छा लगता। वैसे, ब्रैंड Viange की गोल्डन ज्वेलरी बहुत अच्छी लग रही है।
अगर आप प्लेन व्हाइट कलर कैरी कर रहे हैं तो इसके साथ या तो कोई कॉन्ट्रास्ट कलर हो या फिर न्यूड मेकअप के साथडार्क लिप्स अच्छे लगते हैं मगर मौनी रॉय ने ऐसा कुछ नहीं किया। व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ टाइट बन और इनका मेकअप बिलकुल मैच नहीं कर रहा। मौनी इस लुक के सतह खूबसूरत सिंपल डायमंड इअरिंग्स भी कैरी कर सकती थीं।
सभी कलर्स को एक साथ कैरी करना बिलकुल सही नहीं है और ऐसा ही कुछ किया चित्रांगदा सिंह ने। व्हाईट स्लीव-लेस टॉप के साथ हाई वेस्ट ब्लैक स्कर्ट अच्छा लग रहा है मगर, इसके साथ गोल्डन नैक-पीस और गोल्डन इअरिंग्स बिलकुल सूट नहीं हो रही। यही नहीं पिंक लिप्स और पिंक पंप्स के साथ हाथों में ऑरेंज, गोल्डन और ब्राउन कलर के कड़े भी इस लुक को worst बना रहे हैं।
ब्रैंड Coach का ग्रे-कॉलर टॉप काफी अच्छा है, H&M का ग्रे एंड व्हाइट स्कर्ट भी बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन इन दोनों को एक साथ मैच करना अच्छी चॉइस नहीं है। गोल्डन कलर और pearls डिटेलिंग के हाई हील्स पंप्स काफी अच्छे लग रहे हैं। शिल्पा का मेकअप और हेयरस्टाइल भी काफी अच्छा है मगर आउटफिट मैचिंग सही नहीं लग रही।