herzindagi

फेसकट के हिसाब से रखें हेयरकट, ये रहेगा आपके लिए बेस्ट

<p style="text-align: justify;">जो लोग ये समझ जाएं कि उनका हेयरस्टाइल ही उनकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगाता है, उन्हें good looking बनने से कोई नहीं रोक सकता। लड़कियां अपने हेयरस्टाइल को लेकर ज्यादा conscious रहती हैं। लेकिन उनके साथ दिक्कत ये होती है कि वो अपनी फेवरेट बॉलीवुड डीवाज़ की तरह दिखने के लिए उनकी तरह हेयरकट करा लेती हैं। जिससे रिजल्ट आॅनलाइन शॉपिंग की तरह सामने आता है। यानि कि दिखता कुछ और है, होता कुछ और है। <p style="text-align: justify;">यानि कि हम सेलेब्स की तरह हेयरकट कराने के बाद भी उनकी तरह नहीं दिखते हैं। आप सोचते होंगे कि ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये face cut का खेल है। आपका हेयरस्टाइल आपके face cut के हिसाब से होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो आप चाहे कितने भी बड़े और महंगे हेयरस्टाइल से हेयरकट करा लें आप पर सूट नहीं करेगा। इसलिए अगर आपको अपने हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना ही है तो अपने चेहरे के हिसाब से करें। आज हम आपको बता रहे हैं कि आपके फेस कट के हिसाब से आप पर कौन सा हेयरकट सूट करेगा।

Rashmi Upadhyay

Her Zindagi Editorial

Updated:- 22 Sep 2017, 18:09 IST

Triangular फेस कट

Create Image :

Triangular फेस कट यानि कि तिकोने आकार के चेहरे पर Quiff, Fringe और Pompadour हेयरस्टाइल काफी अच्छे लगते हैं। ये हेयरस्टाइल पतले चेहरे को भी भरा हुआ दिखाते हैं।

Square फेस कट

Create Image :

Quiff हेयरकट स्काव्यर फेस कट के लिए परफेक्ट हेयरकट है। ऐसे चेहरे पर ज्यादा बड़े बाल भी अच्छे नहीं लगते और ना ही सूखे बाल अच्छे लगते हैं।

Heart फेस कट

Create Image :

आपको ऐसा स्टाइल रखना है जिससे आपकी थुड्डी बहुत पतली न दिखे। यानि कि आपके चेहरे पर Textured Fringe या Dimensional Quiff अच्छे लगेंगे।

Oval फेस कट

Create Image :

इसे फेस कट को हिंदी में अंडाकार चेहरा कहते हैं। ऐसे चेहरे पर Voluminous Pompadour यानि आगे से बाल खड़े हों, या एक आंख की साइड से गिरते बाल काफी सूट करते हैं। bald स्टाइल भी इस फेट कट के लिए परफेक्ट है।

Round फेस कट

Create Image :

इनके लिए ऐसा हेयरस्टाइल होना चाहिए जो चेहरे को ज्यादा गोल ना दिखाए। यानि कि Pompadour हेयरस्टाइल आप पर अच्छा लगेगा। Side Part हेयरस्टाइल भी आपके लिए सुपर्ब रहेगा।

 

 

Diamond फेस कट

Create Image :

डायमंड आकार के लिए Textured या झबरीले बाल सूट करते हैं। Textured और Angular Fringe हेयरस्टाइल भी आपके चहेरे के लिए परफेक्ट हैं। 

Rectangle फेस कट

Create Image :

इनके लिए Pompadours यानि आगे से खड़े बाल या रोल हुए बाल अच्छे लगते हैं। आपके बाल अगर एक साइड हों तो ज्यादा बेहतर रहेगा। आजकल पीछे की तरह चोटी बनाना भी ट्रेंड में है, वो भी आप पर अच्छा लगेगा।