आभूषण किसी भी लड़की की खूबसूरती को और ज्यादा निखारते हैं। जब बात हो शादी की, तो शादी की हर एक रस्म में अलग तरह की ज्वेलरी खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है। खासकर जब ज्वेलरी ताजे, सुगंधित और प्राकृतिक फूलों से बनी हो तब बात ही क्या है। वास्तव में फूलों से बनी ज्वेलरी किसी भी दुल्हन के लुक को और ज्यादा निखार सकती है। खासतौर पर यदि हल्दी की रस्म की बात हो तब फ्लोरल ज्वेलरी और ज्यादा खूबसूरत लगती है। आइए आपको कुछ ऐसी ही फ्लोरल ज्वेलरी के आइडियाज देते हैं जिन्हें आप भी अपनी हल्दी की रस्म में कैरी कर सकती हैं और गॉर्जियस ब्राइड बन सकती हैं।
यह खूबसूरत गुलाबी और सफ़ेद फूलों से बनी ज्वेलरी आपकी हल्दी सरेमनी के लिए परफेक्ट लुक दे सकती है। खूबसूरत और ताजे फूलों की फ्लोरल ज्वेलरी हल्दी की रस्म में, होने वाली दुल्हन के श्रृंगार में चार चाँद लगाने के लिए काफी है। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी अपनी शादी की हल्दी सेरेमनी में ये खूबसूरत ज्वेलरी कैरी की थी जो उनके लुक को बेहद ख़ास बना रही थी। आप भी अपनी हल्दी की रस्म में ये ज्वेलरी जरूर ट्राई करें।
जब शादी की रस्मों में खूबसूरत लुक की बात है तो भला कियारा कौन नहीं पहनना पसंद करेगा। बिपाशा बसु की ये खूबसूरत फ्लोरल ज्वेलरी आपकी हल्दी की रस्म में भी चार चाँद लगा सकती है। देर किस बात की, तैयार हो जाइये इस नेचुरल फूलों से बनी ज्वेलरी के साथ अपनी शादी में खूबसूरत नज़र आने के लिए।
लाल और सफ़ेद रंग के खूबसूरत फूलों का ये कॉम्बिनेशन वास्तव में आपकी हल्दी की रस्म में रौनक लाने के लिए काफी है। अगर आप हल्दी की रस्म में कुछ नया और खूबसूरत ट्राई करने के बारे में सोच रही हैं, तो एक्ट्रेस सना खान की ये फ्लोरल ज्वेलरी जरूर ट्राई करें।
नेचुरल फूलों से तैयार की गयी कई कलर्स के फूलों की ये ज्वेलरी आपके लुक को गॉर्जियस बना सकती है। खासतौर पर फ्लोरल मांग टीका किसी भी दुल्हन की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा सकता है। आप भी अपनी हल्दी सेरेमनी में ये ज्वेलरी जरूर ट्राई करें।
अगर आप हल्दी की रस्म में कम ज्वेलरी के साथ गॉर्जियस लुक पाना चाहती हैं, तो नेहा कक्कड़ की ये गुलाबी फूलों से बनी ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। ये खूबसूरत मांग टीका आपके किसी भी आउटफिट के साथ आपको स्टाइलिश लुक तो देगा ही, साथ ही आप इस ज्वेलरी के साथ सबके बीच स्टाइल आइकॉन भी बन सकती हैं।
हल्दी सेरेमनी में खूबसूरती कायम रखने के लिए आप गौहर खान की ये खूबसूरत फ्लोरल ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। ये ज्वेलरी किसी भी कलर के ऑउटफिट के साथ खूबसूरत लगेगी। खासतौर पर आप येलो ऑउटफिट के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। गौहर खान ने भी अपनी हल्दी सेरेमनी में ये ज्वेलरी कैरी की थी और वो इस लुक में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं।
हल्दी सेरेमनी में अगर सब कुछ हल्दी के रंग का यानी, येलो कलर का हो तो बात ही क्या है। ये येलो कलर के फूलों से बनी खूबसूरत ज्वेलरी आपकी हल्दी की रस्म में आपको बेहद खूबसूरत लुक दे सकती है। इसमें पीले फूलों का बहुतायत में इस्तेमाल किया गया है जो इस ज्वेलरी को और ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहा है।
ये सफ़ेद और लाल फूलों को मिलाकर तैयार की गई ज्वेलरी आपके किसी भी ऑउटफिट के साथ खूब जंचेगी। इसका सफ़ेद बेला के फूलों से बना नेकलेस इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है जो दुल्हन की खूबसूरती को भी बढ़ाएगा। खासतौर पर मांग टीका में लगा लाल गुलाब इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। आप भी इस फ्लोरल ज्वेलरी को अपनी हल्दी सेरेमनी में जरूर ट्राई करें।