इन स्टाइलिश हेयरस्टाइल से ऑफिस में पाएं ग्लैमरस लुक

अगर ऑफिस में आपको स्टाइलिश दिखना है तो सुबह ऑफिस जाने से पहले सिर्फ 2 मिनट में ऐसे हेयरस्टाइल बनाएं जिससे आपका लुक ही बदल जाए।

Inna Khosla

ऑफिस में स्टाइलिश दिखना बहुत जरुरी है। दिनभर में कई लोगों से आपकी मुलाकात होती है मिटिंग होती है ऐसे में अगर आप स्टाइलिश नहीं दिखते तो आपके काम पर भी उसका असर पड़ता है। अगर आप सुबह ऑफिस जाते समय लेट होती हैं और हेयरस्टाइल बनाने का टाइम नहीं मिलता तो ये हेयरस्टाइल आपके लिए ही हैं। 

इस वीडियो में ऐसे क्विक हेयरस्टाइल बनाना सीखाया गया है जिसे आप सिर्फ 2 मिनट में बनाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ये कौन से हेयरस्टाइल हैं और इसे आप कैसे बना सकती हैं ये जानने के लिए आप ये वीडियो देखें। 

ट्वीस्टिड पिन अप वाला हेयरस्टाइल 

आप इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के कपड़ों के साथ ये हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये वीडियो देखकर आप सीख लें कि इस हेयरस्टाइल को कैसे बनाया जाता है। सबसे पहले साइड पार्टिंग कर लें फिर क्राउन एरिया से थोड़े बाल लेकर उन्हें टीज कर लें। अब फ्रंट सेक्शन से कुछ बालों को लेकर उन्हें ट्विस्ट  करें और पीछे की तरफ पिन कर लें। दूसरी तरफ भी वही प्रक्रिया दोहराएं अब एक पोनीटेल बना लें और बालों का एक सेक्शन लेकर बेंड को कवर कर लें। 

ट्विस्टिड पोनीटेल वाला हेयरस्टाइस  

ये हेयरस्टाइल भी बहुत ही आसान है इसे आप ऑफिस जाने से पहले आसानी से दो मिनट में बना सकती हैं। एक साइड पोनीटेल बनाएं। बीच से पार्टिंग करें और पोनीटेल को उस पार्टिंग से निकालें फिर रबड़ बैंड को अच्छे से कस लें। 

ट्विस्टिड साइड पोनीटेल 

सबसे पहले अपने पसंदीदा स्टाइल वाला पार्टिंग कर लें। बालों को अच्छी तरह कोम्ब कर लें। बालों का एक मोटा हिस्सा लेकर उसे ट्विस्ट कर लें। फिर दूसरा सेक्शन लेकर उसे पहले सेक्शन के साथ ट्विस्ट कर लें। इस प्रिक्रिया को दोहराते रहें फिर पोनीटेल बनाकर एक फिनिश लुक दें। 

Disclaimer