हर हफ्ते हम आपको बॉलीवुड के बेस्ट ड्रेस ऑफ द वीक के बारे में बताते हैं। इस हफ्ते भी हम आपके लिए ऐसा ही कुछ लेकर आए है। जी हां काजोल और शिल्पा की साड़ी और जाह्नवी कपूर और रिया चक्रवर्ती की ड्रेसेज़ ने इस हफ्ते सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। आइए हम आपको बेस्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक की यह ताज़ा लिस्ट दिखाते हैं।
ऐसा बहुत कम होता है कि इंडियन आउटफिट अच्छा नहीं होता और अगर यह आउटफिट साड़ी है तो यह ज़रुर अच्छी होगी। हाल ही में पुनीत बलाना की डिज़ाइन की हुई ख़ूबसूरत कॉटन चेक्स प्रिंटेड साड़ी में दिखाई दीं। सुनीता शेखावत की इयरिंग और संगीता कुमार हेगड़े द्वारा स्टाइल किये गए हेयर्स में काजोल बहुत प्यारी लग रही हैं। बता दें कि काजोल को स्टाइल किया है राधिका मेहरा ने।
Read more: उम्र के साथ-साथ क्यों बढ़ने लगता है महिलाओं का वजन? जानिए
अपनी फ़िल्म नमस्ते इंग्लैंड के प्रमोशन में बिज़ी परिणीति चोपड़ा हाल ही में अर्शेया के इंडिगो सिल्क कुर्ते में नज़र आईं जिसके नैकलाइन पर गोल्डन जर्दोज़ी का वर्क बहुत अच्छा लग रहा है। संजय गर्ग के क्लाउड पीपल कलेक्शन से वाराणसी सिल्क के इन पैंट्स को परिणीति ने इस कुर्ते को मैच किया। परिणीति के इस लुक को संजय बत्रा ने स्टाइल किया है।
शिल्पा शेट्टी अपने हर लुक में कमाल की लगती हैं और एक बार फिर उन्होंने बेस्ट ड्रेसज़ ऑफ़ द वीक की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। शांतनु एंड निखिल की ख़ूबसूरत पिंक साड़ी में शिल्पा बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं। शिल्पा को स्टाइल किया संजना बत्रा ने, शाहीन अब्बास के ब्रैंड फ्लावर चाइल्ड गोल्डन इअरिंग भी बहुत अच्छी लग रही हैं। ऑफ शोल्डर टॉप और साड़ी के पल्लू पर लगे टैसल्स इस लुक का बेस्ट पार्ट है।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी फ़ैशन की दुनिया का सबसे पॉपुलर नाम हैं। सिंपल प्लेन ब्लू ड्रेस के साथ जाह्नवी ने Viange की गोल्डन इयरिंग पहनीं हैं। लाइट मेकअप और लम्बे वेवी बाल जाह्नवी की ख़ूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं।
सोहा अली ख़ान ने अपनी प्रेगनेंसी स्टाइल को भी बहुत ही बेहतरीन ढंग से कैरी किया था और अब आफ्टर प्रेगनेंसी भी वो अपने आप पर पूरा ध्यान दे रही हैं। ब्रैंड पिंक सिटी के फ्लावर प्रिंटेड ऑफ व्हाईट सूट और मैचिंग दुपट्टे को सोहा ने वरुण रहेजा के Azotiique ब्रैंड के इयरिंग्स के साथ मैच किया।
बेस्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में एक बार फिर साड़ी शामिल हुई है। नेहा चौधरी ने अमृता खानविलकर को Neeturohra की ब्लैक फ्रिल्ड साड़ी और ख़ूबसूरत एम्ब्रोइडेड टॉप के साथ स्टाइल किया। Finura By Richa की रिंग और परफेक्ट मेकअप और हेयर्स में अमृता बेहद सुन्दर लग रही हैं।
सनम रतंसी ने ओनली इंडिया के इस क्यूट कोर्ट स्टाइल ड्रेस में रिया चक्रवर्ती को बहुत ही ख़ूबसूरती से कैरी किया है। लाइट मेकअप और लाइट वेवी हेयर्स में रिया बहुत ही प्यारी लग रही हैं।