कभी सुपर स्टाइलिश तो कभी सुपर कम्फर्टेबल अंदाज़ में हमारी बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेज़ एयरपोर्ट पर नज़र आती हैं। इस वीक भी कुछ ऐसा ही कॉम्बिनेशन देखने मिला है। एक तरफ़ है दीपिका पादुकोण का स्टाइलिश लुक तो दूसरी तरफ़ है सोनम कपूर का नो मेकअप लुक। देखिए पूरी लिस्ट-
1दीपिका पादुकोण

दीपिका का एयरपोर्ट लुक हमेशा ही ऐसा ही ख़ूबसूरत और स्टाइलिश होता है। व्हाइट हाई वेस्ट पैंट्स के साथ उन्होंने हाई नेक के ब्लैक फ़ुलस्लीव्स के टी शर्ट को मैच किया है। ब्लैक शूज़, ब्लैक ग्लासेज के साथ खुले बाल और उनकी प्यारी स्माइल बहुत अच्छी लग रही है।
2मौनी रॉय

ट्रैवलिंग के दौरान कम्फ़र्टेबल होना भी बहुत ज़रूरी है और इस बात को मौनी रॉय अच्छे से जानती हैं। हाल ही में मौनी ग्रे लूज़ पैंट्स के साथ ब्लैक इनर टॉप और येलो लूज़ जैकेट में नज़र आईं। ब्लैक शूज़ और लाइट मेकअप भी उनके इस लुक पर मैच हो रहा था।
3सनी लियोनी

ब्लैक बॉडी फ़िट हाई नेक के टॉप के साथ रेड ट्रैक पैंट्स और मैचिंग जैकेट में सनी लियोनी बही स्टाइलिश लग रही थीं। परफ़ेक्ट मेकअप, ब्लैक स्नीकर्स और सनी का टू-पोनी बन हमें बहुत पसंद आया।
4श्रद्धा कपूर

''कैज्युअल और सिम्पल'' का परफ़ेक्ट कॉम्बिनेशन है श्रद्धा कपूर का यह एयरपोर्ट लुक। ब्लू जीन्स के साथ लाइट पिंक इनर टॉप, लाइट कलर की हूडी-जैकेट और हाथ में कलरफ़ुल बैग बहुत अच्छा लग रहा था। हमें श्रद्धा की हाई हील्स भी बहुत अच्छी लगी।
5हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी इस सप्ताह अपने ऑल ब्लैक अवतार में नज़र आईं। ब्लैक स्टाइलिश जैगिंग्स के साथ उन्होंने मैच किया ट्रान्सपरेंट ब्लैक टॉप। उनके इस लुक को परफ़ेक्ट बनाया उनके फ़्लॉवर प्रिंटेड जैकेट और ब्लैक बैग ने। ब्लैक शूज़ और ब्लैक ग्लासेज़ भी उनके एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।
6सोनम कपूर

एयरपोर्ट पर इस सप्ताह हमें दिखा सोनम कपूर का नो मेकअप लुक। सोनम ब्लैक जीन्स और ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक जैकेट में दिखीं। नो मेकअप लुक के साथ खुले बाल उन पर काफ़ी अच्छे लग रहे हैं। ब्लैक स्नीकर्स भी उनके एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।
7सारा अली ख़ान

सारा अली ख़ान भी कम्फ़र्ट और स्टाइल के कॉम्बिनेशन को कैरी करती दिखीं। ब्लैक वेल्वेट पैंट्स और मैचिंग जैकेट के साथ उन्होंने मैच किया सिम्पल ब्लैक इनर टॉप। रेड स्नीकर्स और परफ़ेक्ट मेकअप के साथ उनका डार्क कलर लिप-ग्लॉस काफ़ी अच्छा लग रहा है।