herzindagi

एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक: दीपिका पादुकोण का स्टाइलिश अंदाज़ और सोनम कपूर का नो मेकअप लुक

कभी सुपर स्टाइलिश तो कभी सुपर कम्फर्टेबल अंदाज़ में हमारी बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेज़ एयरपोर्ट पर नज़र आती हैं। इस वीक भी कुछ ऐसा ही कॉम्बिनेशन देखने मिला है। एक तरफ़ है दीपिका पादुकोण का स्टाइलिश लुक तो दूसरी तरफ़ है सोनम कपूर का नो मेकअप लुक। देखिए पूरी लिस्ट-

Shikha Sharma

Her Zindagi Editorial

Updated:- 28 Jan 2019, 13:01 IST

दीपिका पादुकोण

Create Image :

दीपिका का एयरपोर्ट लुक हमेशा ही ऐसा ही ख़ूबसूरत और स्टाइलिश होता है। व्हाइट हाई वेस्ट पैंट्स के साथ उन्होंने हाई नेक के ब्लैक फ़ुलस्लीव्स के टी शर्ट को मैच किया है। ब्लैक शूज़, ब्लैक ग्लासेज के साथ खुले बाल और उनकी प्यारी स्माइल बहुत अच्छी लग रही है। 

मौनी रॉय

Create Image :

ट्रैवलिंग के दौरान कम्फ़र्टेबल होना भी बहुत ज़रूरी है और इस बात को मौनी रॉय अच्छे से जानती हैं। हाल ही में मौनी ग्रे लूज़ पैंट्स के साथ ब्लैक इनर टॉप और येलो लूज़ जैकेट में नज़र आईं। ब्लैक शूज़ और लाइट मेकअप भी उनके इस लुक पर मैच हो रहा था। 

सनी लियोनी

Create Image :

ब्लैक बॉडी फ़िट हाई नेक के टॉप के साथ रेड ट्रैक पैंट्स और मैचिंग जैकेट में सनी लियोनी बही स्टाइलिश लग रही थीं। परफ़ेक्ट मेकअप, ब्लैक स्नीकर्स और सनी का टू-पोनी बन हमें बहुत पसंद आया।

श्रद्धा कपूर

Create Image :

''कैज्युअल और सिम्पल'' का परफ़ेक्ट कॉम्बिनेशन है श्रद्धा कपूर का यह एयरपोर्ट लुक। ब्लू जीन्स के साथ लाइट पिंक इनर टॉप, लाइट कलर की हूडी-जैकेट और हाथ में कलरफ़ुल बैग बहुत अच्छा लग रहा था। हमें श्रद्धा की हाई हील्स भी बहुत अच्छी लगी। 

हुमा कुरैशी

Create Image :

हुमा कुरैशी इस सप्ताह अपने ऑल ब्लैक अवतार में नज़र आईं। ब्लैक स्टाइलिश जैगिंग्स के साथ उन्होंने मैच किया ट्रान्सपरेंट ब्लैक टॉप। उनके इस लुक को परफ़ेक्ट बनाया उनके फ़्लॉवर प्रिंटेड जैकेट और ब्लैक बैग ने। ब्लैक शूज़ और ब्लैक ग्लासेज़ भी उनके एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।

सोनम कपूर

Create Image :

एयरपोर्ट पर इस सप्ताह हमें दिखा सोनम कपूर का नो मेकअप लुक। सोनम ब्लैक जीन्स और ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक जैकेट में दिखीं। नो मेकअप लुक के साथ खुले बाल उन पर काफ़ी अच्छे लग रहे हैं। ब्लैक स्नीकर्स भी उनके एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।

सारा अली ख़ान

Create Image :

सारा अली ख़ान भी कम्फ़र्ट और स्टाइल के कॉम्बिनेशन को कैरी करती दिखीं। ब्लैक वेल्वेट पैंट्स और मैचिंग जैकेट के साथ उन्होंने मैच किया सिम्पल ब्लैक इनर टॉप। रेड स्नीकर्स और परफ़ेक्ट मेकअप के साथ उनका डार्क कलर लिप-ग्लॉस काफ़ी अच्छा लग रहा है।