
सेलेब्रिटीज हमेशा अपनी ड्रेसेस से इंस्पायर करती हैं, लेकिन उनकी ड्रेसेस हमेशा उन पर सूट ही करें, ये जरूरी नहीं है। इस हफ्ते कंगना रनौत से लेकर अनुष्का शर्मा, कृति सेनन और भी कई एक्ट्रेसेज़ ने हमें अपने looks से निराश किया है। कहीं इनके लुक ने इन्हें मात दी है तो कहीं आउटफिट इन पर सूट नहीं हुआ, आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।


कृति सेनन ने मोनिशा जय सिंह के इस ग्रीन शिमरी जम्पसूट को सलमान ख़ान के जन्मदिन के लिए चुना। पिंक कलर के फ्लावर पैचेज़ वाला यह आउटफिट कृति पर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। वरुण रहेजा के ब्रैंड Azotiique की इअरिंग भी इस आउटफिट पर सूट नहीं हो रही।
Image Courtesy: Instagram (@ sukritigrover)

वैसे तो कंगना रनौत कुछ भी पहने अच्छी ही लगती है मगर कभी-कभी कंगना का एक्स्पेरिमेंट थोडा वीयर्ड हो जाता है। हाल ही में कंगना Gucci के मैचिंग ट्रैक सूट में दिखाई दीं जिसका ब्रैंडिंग प्रिंट हमें बिलकुल पसंद नहीं आया । यही नहीं कंगना ने Gucci बैग ने भी उनके इस लुक को ओवर ब्रैंडिंग बनाया है।
Image Courtesy: Instagram (@ teamkanganaranaut)

अनामिका खन्ना के व्हाइट प्लेटेड स्टाइल लहंगे और फ्रिंज कोर्ट स्टाइल टॉप में सोहा बिलकुल अच्छी नहीं लग रही । करीन परवानी ने सोहा को स्टाइल किया और उनके इस लुक में Azotiique की इयर रिंग्स और उनका मेकअप ही अच्छा लग रहा है।
Image Courtesy: Instagram (@ neha.bijlaney)

ईशा गुप्ता अपने विंटर कलेक्शन में से एक आउटफिट में नज़र आईं जो उनपर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। ईशा ने न्यूड कलर के वुलन लूज़ टॉप को ब्लैक जीन्स और ब्लैक बूट्स के साथ कैरी किया। इसके साथ उन्होंने लाइट कलर के स्कार्फ को भी कैरी किया। लूज़ टॉप, ब्लैक जीन्स के साथ ब्लैक ही बूट्स... यह कॉम्बिनेशन हमें बिलकुल पसंद नहीं आया।
Image Courtesy: Instagram (@ egupta)

डायना पेंटी ने भी विंटर लुक से थोडा एक्सपेरिमेंट करना चाहा। मल्टी कलर्ड स्ट्रिप्स की इस मिनी ड्रेस में डायना कुछ ख़ास नहीं लग रही थी। वो अपने हेयरस्टाइल के साथ भी कुछ नया कर सकती थीं। डायना की व्हाइट हील्स भी उनके इस आउटफिट के साथ मैच नहीं कर रही।

करिश्मा तन्ना इस सप्ताह भूमिका शर्मा के इस प्रिंटेड लहंगे में दिखाई दी। मैचिंग ब्लाउज और इसपर प्रिंटेड जैकेट ने इस लुक को ओवर प्रिंटेड बना दिया। संगीता बूचरा की ज्वेलरी भी इस लहंगे के साथ मैच नहीं हो रही।
Image Courtesy: Instagram (@ karishmaktanna)

इस सप्ताह अनुष्का शर्मा Marchesa की ब्लैक ड्रेस में नज़र आई। नेट के ओवर फ्रिल्ड इस ड्रेस पर व्हाईट फ्लावर पैचेज़ अच्छे नहीं लग रहे । इस पर अनुष्का ने अपने बालों को भी स्लीक लुक दिया है जो अच्छा नहीं लग रहा । हालांकि, उनका मेकअप और ज्वेलरी काफी अच्छी है।