herzindagi

आलिया, जाह्नवी की साड़ी और सोनम की ये ड्रेस बनीं बेस्ट लुक ऑफ़ द वीक का हिस्सा

इस सप्ताह बॉलीवुड की एक्ट्रेस हमें साड़ी, ड्रेसेज़ और मिनी स्कर्ट जैसे कई अवतार में दिखाई दी। परफेक्ट आउटफिट के साथ परफेक्ट हेयर्स और मेकअप में ये सभी एक्ट्रेस ने हमें अपने लुक्स से हमें इम्प्रेस किया है। बेस्ट लुक्स ऑफ़ द वीक  की इस लिस्ट में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी जैसी कई एक्ट्रेस शामिल हैं, देखिए पूरी लिस्ट-  

Shikha Sharma

Editorial

Updated:- 22 Apr 2019, 15:04 IST

कृति सनोन

Create Image : instagram.com(@tanghavri)

कृति सनोन का यह ऑल ब्लैक अवतार काफी स्टाइलिश लग रहा है। ब्रैंड Cinq à Sept की यह ब्लैक एंड व्हाइट मिनी स्कर्ट के साथ उन्होंने स्टाइलिश क्रॉप टॉप कैरी किया है। ब्लैक जैकेट भी इस आउटफिट के साथ बहुत अच्छा लग रहा है। तान्या घर्वी ने कृति को स्टाइल किया है।

जाह्नवी कपूर

Create Image : instagram.com(@tanghavri)

मनीष मल्होत्रा की इस रेड साड़ी में जाह्नवी कपूर बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। गोल्डन बॉर्डर की इस साड़ी के साथ उन्होंने हाई नैक का ब्लाउज़ कैरी किया है। आम्रपाली की ज्वेलरी और जाह्नवी का हेयरस्टाइल भी हमें बहुत पसंद आया। 

आलिया भट्ट

Create Image : instagram.com(@taruntahiliani)

तरुण तहलानी की इस खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी को आलिया ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से कैरी किया है। सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ आलिया ने इस इंडियन लुक को ग्रीन मांगटिका के साथ कैरी किया। लाइट मेकअप और मेसी हेयरस्टाइल आलिया पर काफी सूट हो रही है। 

शिल्पा शेट्टी

Create Image : instagram.com(@theshilpashetty)

लहरिया प्रिंट की इस ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में शिल्पा बहुत ही अच्छी लग रही हैं। ब्लैक ट्यूब स्टाइल हाई नैक का ब्लाउज भी ब्रैंड फैब इंडिया की इस साड़ी के साथ सूट हो रहा है। Lara Morakhia की लॉन्ग एअरिंग्स, मैचिंग कड़ा भी शिल्पा के इस परफेक्ट लुक का हिस्सा थे। संजना बत्रा ने शिल्पा को स्टाइल किया है। 

काजोल

Create Image : instagram.com(@shivanandnarresh)

चिकन-मेटी साड़ी में काजोल भी किसी से कम नहीं लग रहीं। राधिका मेहरा ने काजोल को शिवान एंड नरेश की इस साड़ी में बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया है। ग्रीन स्टोन नैकलेस और मिडल पार्टेड स्ट्रेट बाल के साथ उनका मेकअप भी परफेक्ट है।

सोनम कपूर

Create Image : instagram.com(@sonamkapoor)

वाइब्रेंट येलो कलर की यह ड्रेस सोनम कपूर पर बहुत अच्छी लग रही हैं। फ्रिल्ड स्लीव्स और फ्रंट साइड नॉट की यह ड्रेस ब्रैंड Silvia Tcherassi के कलेक्शन में से एक हैं। रेड लिपस्टिक और गोल्डन एअरिंग्स के साथ उन्होंने इस ड्रेस को येलो-रेड शूज़ के साथ कैरी किया जो बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है। 

कियारा आडवाणी

Create Image : instagram.com(@nikhilthampi)

निखिल थाम्पी के स्टाइलिश कलेक्शन से यह ब्राउन एंड येलो आउटफिट में कियारा बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। पेन्सिल स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट के साथ वाम साइड शोल्डर के मैचिंग क्रॉप टॉप को कियारा ने न्यूड मेकअप, स्ट्रेट हेयर्स और सिल्वर सैंडल्स के साथ कैरी किया।