फैशन डिज़ाइनर संध्या रमन उन सुपर स्त्री में से एक हैं जो भारतीय महिलाओं के लिए मिसाल हैं। पिछले 30 सालों से इनके डिज़ाइनर आउटफिट इंडियन कल्चर की पहचान बन चुके हैं। इनके डिज़ाइन किये हुए कपड़ों से ना सिर्फ संध्या रमन को कामयाबी मिली है बल्कि भारत के हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े राज्य में काम करने वाले कारीगरों को रोज़गार भी मिला है। इतना ही नहीं संध्या रमन में समाज में अपनी पहचान तो बनायी ही है साथ ही समाज को आगे बढ़ाने की उनकी सोच से भी आने वाली पीढी को काफी मदद मिली है।
संध्या रमन नेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन के पहले बैच से पास आउट हैं। बचपन से ही डांस की शौकीन संध्या रमन ने जब इंस्टीट्यूट में कपड़े डिज़ाइन करना सीखा तो उनका ध्यान बार-बार डांस कॉस्ट्यूम अपनी तरफ खींचते। यही वजह थी कि ना सिर्फ उनके करियर की शुरुआत इस तरह के आउटफिट को डिज़ाइन करते हुए हुई बल्कि अब तो वो इंटरनेशनल फेमस डांसर्स के लिए भी कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करती हैं।