ब्लैक और व्हाइट कलर अपने आप में बहुत अच्छे हैं और जब ये दोनों साथ मिल जाते हैं तो और भी खूबसूरत नज़र आते हैं। इस हफ्ते एयरपोर्ट पर इसी कॉम्बिनेशन को फॉलो करती नज़र आईं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, देखिये पूरी लिस्ट-
जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वालीं दीपिका पादुकोण हमें एयरपोर्ट पर प्लेन व्हाइट टी शर्ट और हाई वेस्ट ब्लैक पैंट्स में दिखीं। रेड बैग और रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने कैरी किया ब्लैक सनग्लासेज और ब्लैक Pumps!
Read more: कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत समेत इन एक्ट्रेसेस का नो मेकअप एयरपोर्ट लुक
लाइट ब्लू टी शर्ट के साथ आलिया भट्ट ने मैच किया ब्लू डेनिम। ब्लैक स्टाइलिश सनग्लासेज के अलावा उनका ब्लू वेस्ट बैग भी बहुत कमाल का लग रहा था। ब्लैक सैंडल्स और बालों का हाफ बन उनपर बहुत अच्छा लग रहा था।
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में रवीना टंडन भी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। गोल्डन ज़िप और फ्रंट पॉकेट की इस ड्रेस के साथ रवीना ने ब्लैक ग्लासेज और ब्लैक बैग कैरी किया। बोल्ड रेड लिपस्टिक भी उनपर काफी सूट हो रही है। अपनी ट्रेवलिंग को कम्फर्टेबल बनाने के लिए उन्होंने स्नीकर्स भी कैरी किये।
परिणीति चोपड़ा का यह एयरपोर्ट लुक काफी कम्फर्टेबल नज़र आ रहा है। व्हाईट क्रॉप टॉप के साथ व्हाईट डेनिम शॉट्स और इसे स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने जो लॉन्ग ब्लैक लाइनिंग प्रिंट का जैकेट कैरी किया है वो हमें बहुत पसंद आया। न्यूड कलर की सैंडल्स भी काफी अच्छी लग रही हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन भी हाल ही में एयरपोर्ट पर व्हाइट फुल स्लीव्स फ्रिल्ड टॉप और डेनिम में दिखाई दी। रेड लिपस्टिक और पिंक बैग के साथ ऐश्वर्या के रेड कलर्ड हेयर्स बहुत अच्छे लग रहे हैं। साथ में आप उनकी बेटी अराध्या को भी व्हाइट ड्रेस में देख सकते हैं।
Read more: कम्फर्ट ज़ोन के साथ स्टाइलिश रहना इन एक्ट्रेसेस से सीखें, ये हैं इस हफ्ते के एयरपोर्ट लुक्स
कंगना रनौत अपने हर लुक में कमाल दिखतीं हैं अब उनका एयरपोर्ट लुक ही देख लीजिये। ब्लू हाई नैक टी शर्ट के साथ ब्लू डेनिम तो है ही और इसके साथ ब्लैक एंड मैरून जैकेट और ब्लैक बूट्स ने उनके इस लुक को और भी स्टाइलिश बनाया है। कंगना पर डार्क लिपस्टिक भी काफी सूट हो रही है।
ब्लैक एंड व्हाइट के कॉम्बिनेशन को शिल्पा शेट्टी ने भी बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया है। ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक इनर टॉप और ब्लैक फुटवियर और इस लुक को परफेक्ट बनाया उनके इस स्टाइलिश व्हाइट कोर्ट ने। खुले बाल और डार्क लिपस्टिक में शिल्पा बहुत अच्छी लग रही थीं।