फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण का सॉन्ग 'बेशरम रंग' काफी पॉपुलर हो रहा है। जहां एक तरफ इस गाने में उनके द्वारा पहने गए कपड़ों की आलोचना की जा रही हैं, वहीं युवा वर्ग में दीपिका का ग्लैमरस लुक चर्चा का विषय बन चुका है।
आज हम भी आपको इस स्लाइडशो में दीपिका पादुकोण के कुछ बेहद ग्लैमरस लुक दिखाएंगे, जिन्हें आप खुद के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
1शर्ट विद स्कर्ट

इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने नेट फैब्रिक की स्कर्ट के साथ व्हाइट स्टाइलिश शर्ट पहनी है। व्हाइट शर्ट के साथ स्कर्ट को क्लब करने का फैशन तो पहले से ही काफी हिट है, मगर इस तस्वीर में दीपिका ने वॉल्यूम वाली स्कर्ट पहनी हुई है, जो उन्हें बेहद स्टाइलिश और डिफ्रेंट लुक दे रही है। आप भी किसी डे पार्टी में दीपिका के इस लुक का रीक्रिएट कर सकती हैं।
2ग्लैमरस साड़ी लुक

साड़ी को भी सही तरह से ड्रेप और स्टाइल किया जाए तो आप ग्लैमरस नजर आ सकती हैं। इसके लिए आप दीपिका पादुकोण के इस साड़ी लुक को देखें। आपको बाजार में रफल साड़ी में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। साड़ी के साथ स्टाइलिश ट्यूब या ब्रालेट ब्लाउज पहन कर आप भी ग्लैमरस नजर आ सकती हैं।
3स्टाइलिश शर्ट

आजकल बाजार में आपको महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक वाली शर्ट मिलेंगी। दीपिका पादुकोण ने भी इस तस्वीर में डिजिटल प्रिंट वाली स्टाइलिश शर्ट के साथ ए-लाइन पिंक स्कर्ट कैरी की है। दीपिका के इस लुक को आप अपना ऑफिस लुक बना सकती हैं।
4ब्लैक लॉन्ग गाउन

ईवनिंग पार्टी की शान बनने के लिए आप भी दीपिका की तरह स्टाइलिश ब्लैक गाउन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के गाउन में आपको बाजार में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
5रेड पेपलम गाउन

इस तस्वीर में दीपिका ने स्टाइलिश रेड गाउन कैरी किया हुआ है। इस लुक में वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। अगर आप भी डे पार्टी में दीपिका जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह के गाउन के साथ मेसी हेयर स्टाइल और स्मोकी आई मेकअप करके अच्छा लुक पा सकती हैं।
6कॉर्सेट टॉप विद व्हाइट पैंट

दीपिका की तरह स्टाइलिश और ट्रेंडी वेस्टर्न लुक पाने के लिए आप भी व्हाइट कॉर्सेट टॉप के साथ पैंट या स्कर्ट आदि को क्लब कर सकती हैं।
7क्रॉस नेक टॉप विद जींस

क्रॉस नेक टॉप आजकल काफी चलन में हैं और इस तरह के टॉप्स को आप साड़ी, लहंगे, जींस या फिर स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तस्वीर में दीपीका ने भी ऐसा ही एक टॉप वाइड लेग जींस के साथ कैरी कर रखा है।
8मैटेलिक ड्रेस

इस तस्वीर में दीपिका ने क्रॉस स्ट्रैप नेकलाइन वाली ऑरेंज ड्रेस कैरी की हुई हैं जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। मैटेलिक फैब्रिक इस वक्त काफी ट्रेड में है और इस फैब्रिक में आपको वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट्स मिल जाएंगे।
9मिनी फ्रॉक विद बूट्स

इस तस्वीर में दीपिका का मिनी फ्रॉक लुक अगर आपको अच्छा लगा हो, तो आप इसे रीक्रिएट कर सकती हैं। बाजार में आपको मिनी फ्रॉक में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी या आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से भी इस तरह की फ्रॉक खरीद सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।