साल 2020, कोरोना की वजह से भले ही चुनौतियों भरा क्यों न रहा हो लेकिन फिर भी हम नए साल के स्वागत में बाहें फैलाए खड़े हुए हैं। नए साल का जश्न मनाने और नए सिरे से उत्साह के साथ इसका स्वागत करने के अभी भी बहुत से कारण हैं । जहाँ हम सभी ने साल 2020 का समय घर पर कभी नाइट सूट, तो कभी टी शर्ट और पैजामा पहनकर बिताया वहीं अब नए साल में पार्टी के लिए कुछ नया करने का समय है। तो फिर देर किस बात की, आप भी तैयार हो जाएं न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए और इन बॉलीवुड सेलेब्स के आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेकर पाएं गॉर्जियस लुक।
1प्रियंका चोपड़ा जोनास

प्रियंका चोपड़ा का ड्रेसिंग स्टाइल पार्टी में ही नहीं बल्कि हमेशा इम्प्रेसिव होता है और गॉर्जियस लुक भी देता है। अगर आप भी नए साल की पार्टी में सबसे ख़ास दिखना चाहती हैं तो ये पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन ट्राई कर सकती हैं। ये आपको गॉर्जियस लुक देने के साथ स्लिम लुक भी देगा।
2सोनम कपूर आहूजा

सोनम कपूर हमेशा अपने आउट फिट्स के स्टाइल की वजह से लाइम लाइट में रहती हैं। आप भी अगर पार्टी में गॉर्जियस लुक पाना चाहती हैं, तो सोनम की तरह का डेनिम जैकेटऔर फैंसी स्कर्ट स्टाइल फॉलो कर सकती हैं। इसके साथ स्टाइलिश कैप आपको और ज्यादा फैशनेबल लुक देने के लिए काफी होगा।
3दीपिका पादुकोण

दीपिका का ये वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लू एंड ब्लैक गाउन आपको न्यू ईयर पार्टी में गॉर्जियस लुक देने के लिए काफी है। पार्टी चाहे दिन में हो रात में, दीपिका का ये लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है।
4सारा अली खान

पार्टी में कुछ अलग दिखने के लिए आप सारा अली खान का ये ऑफ शोल्डर फ्रिल क्रीम कलर ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस ड्रेस में लगा हुआ बेल्ट और बो आपको और ज्यादा गॉर्जियस लुक देगा।
5मलाइका अरोरा

नए साल की नाइट पार्टी में मलाइका अरोरा का ये नेट ड्रेस विथ बेल्ट आपको भी स्टाइलिश लुक देगा। अगर आप हर बार से अलग कुछ नया ट्राई करने के बारे में सोच रही हैं, तो मलाइका का ये गॉर्जियस ऑउटफिट ट्राई करें।
6अलिया भट्ट

चूंकि न्यू ईयर पार्टी सर्दियों के मौसम में है इसलिए अगर आप गॉर्जियस लुक के साथ कुछ कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं, तो अलिया भट्ट का ये प्रिंटेड टॉप विथ बेल बॉटम पैंट लुक ट्राई करें। इस लुक में आप कूल और स्टाइलिश नज़र आएंगी।
7भूमि पेडनेकर

ब्लैक कलर हमेशा से स्टाइलिश लुक देता है। नए साल की पार्टी में गॉर्जियस दिखने के लिए आप भूमि पेडनेकर की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। भूमि का ये बेल्ट लगा हुआ स्टाइलिश टॉप और ब्लैक स्कर्ट लुक आपको फैशनेबल लुक देने के लिए काफी है।
8जाह्नवी कपूर

नए साल की पार्टी में आप अपने आपको गॉर्जियस लुक देने के लिए जाह्नवी कपूर का ये पिंक और येलो ड्रेस ट्राई करें। पार्टी दिन में हो या रात में आप इसे कहीं भी कैरी कर सकती हैं। ऑफिस की न्यू ईयर पार्टी में भी ये आउटफिट स्टाइल आपको गॉर्जियस लुक देगा।
9कियारा आडवाणी

येलो कलर सभी के ऊपर अच्छा लगता है और जब बात है न्यू ईयर पार्टी की, तो कियारा का ये वन साइड ऑफ शोल्डर ब्राइट कलर येलो ड्रेस आपको गॉर्जियस लुक दे सकता है।
10अनन्या पांडे

न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक के लिए अनन्या पांडे का ये नियॉन कलर का ड्रेस ट्राई करें। नियॉन कलर हमेशा आपको स्टाइलिश लुक देता है।