लड़कियां अपने हैंड बैग से बहुत प्यार करती हैं, इसमें वो सभी चीज़े रखती हैं जो उन्हें पूरे दिन में काम आते हैं। कोई पॉकेट परफ्यूम रखता है तो किसी के पास होती हैं ढेरों चोकलेट्स! वैसे, आपको बता दें कि ऐसा आप और हम ही नहीं अभिनेत्रियाँ भी करती हैं। जी हाँ, वो भी अपने हैण्ड बैग में इस तरह की चीज़ें रखती हैं, कुछ तो ऐसी भी हैं जिनका बैग सिर्फ मेकअप प्रोडक्ट्स से भरा हुआ होता है।
पिछले दिनों हम कई अभिनेत्रियों से मिले, कुछ बॉलीवुड में अपना नाम कम रही हैं और कुछ टीवी के छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखा रही हैं। आइये आपको भी बतातें हैं कि नेहा धूपिया से लेकर चित्रांगदा सिंह, तापसी पन्नू और इशिता दत्ता के हैण्ड बैग में क्या-क्या होता है।
नेहा इन दिनों शो ‘रोडीज़’ के सफ़र में हैं और ये अपने आपको ट्रेवल लवर भी मानती हैं। नेहा ने हमें बताया कि उनके हैण्ड बैग में उनका मोबाइल ज़रूर होता है क्यूंकि वो इसे हाथ में लेकर चलना पसंद नहीं करती। इसके अलावा घर की चाभी और दो-तीन तरह के चश्मे भी होते हैं। नेहा ने कहा कि उन्हें चश्मों का बहुत शौक है इसलिए वो धुप का चश्मा, Indoor चश्मा और पढ़ने के लिए अलग तरह के चश्मे का इस्तेमाल करती हैं और यह उनके हैण्ड बैग में हमेशा रहता है।
हाल ही में वत्सल सेठ से शादी के बाद चर्चाओं में आई इशिता को मेकअप बहुत पसंद है। इशिता ने बताया कि उनके हैण्ड बैग में घर की चाभी, मिनी-मेकअप किट, परफ्यूम, लिपस्टिक, मस्कारा और हाइलाइटर हमेशा रहता है।
चित्रांगदा ने कहा कि वो अपने हैण्ड बैग को लेकर बहुत चूज़ी हैं। उन्हें इस तरह के बैग चाहिए होते हैं जिनमे बहुत सारे पार्टीशन्स हों! चित्रांगदा ने कहा कि उके बैग में वो कैंडीज़, बबल गम और चोकलेट्स रखती हैं। इसके अलावा उनके बैग में आपको हैण्ड सैनीटायज़र, वेट टिशूज़ हमेशा मिलेंगे।
तापसी ने कहा कि वो छोटे हैण्ड बैग्स पसंद करती हैं। स्लिंग बैग्स उनके फेवरेट है जिसमें घर की चाभी, टिशूज़ और पॉकेट परफ्यूम ज़रूर होता है। उन्हें अपने फ़ोन चार्जर से भी बड़ा प्यार है, वो अपने चार्जर को गाड़ी में या सेट पर कभी नहीं छोड़ती। उनका चार्जर हमेशा उनके बैग में होता है।
मंझरी ने कहा कि वो अपने हैण्ड बैग में हमेशा लिप बाम और कॉम्पैक्ट रखती हैं। उन्हें ज्यादा मेकअप पसंद नहीं है इसलिए वो सिर्फ इन दो चीजों को अप्प्लाय करके हमेशा रेडी रहती हैं।
कीर्ति ने कहा कि उनके हैण्ड बैग में उनके फ़ोन का चार्जर, हेडफोन्स और एक नॉवेल ज़रूर होती हैं, जिसे वो ट्रेवलिंग के दौरान पढ़ना पसंद करती हैं। कीर्ति ने कहा कि गर्मियों में वो अक्सर पानी की एक बॉटल भी अपने हैण्ड बैग में कैरी करती हैं।
नेहा ने कहा कि उन्हें हर थोड़ी देर में अपने बाल बनाने की आदत है इसलिए उनके हैण्ड बैग में एक Comb ज़रूर होता है। रबर बैंड, लिपस्टिक और लिप बाम भी उनके हैण्ड बैग में हमेशा रहता है।
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने कहा कि उन्हें हैंड्स फ्री बैग्स पसंद है। और इस वजह से वो अपने हैण्ड बैग में ज्यादा सामान नहीं रख पाती। लेकिन फिर भी उनके बैग में सैनिटायज़र और घर की चाभियां हमेशा रहती हैं।
स्मृति ने कहा कि उनके हैण्ड बैग में कोल्ड क्रीम, सैनिटायज़र के अलावा एक छोटा सा स्कार्फ हमेशा रहता है। स्मृति को स्कार्फ का बहुत शौक है इसलिए वो रोज़ एक नया स्कार्फ अपने साथ कैरी करती हैं।