herzindagi

Shilpa Shetty Birthday:शिल्‍पा शेट्टी के बर्थ डे पर उनकी ये 10 हॉट और अट्रैक्टिव फोटोज देखिए

शिल्पा शेट्टी अपने फिगर, हेल्‍थ और योगा के कारण कई लोगों की पसंदीदा एक्‍ट्रेस है। शिल्‍पा 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी वह कई यंग एक्‍ट्रेस से ज्‍यादा फिट और यंग लगती हैं। उनकी हॉट फिग्‍र और ग्‍लोइंग स्किन के कारण कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। शिल्पा अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए बहुत ज्‍यादा वर्कआउट करती हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वर्कआउट की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा समय-समय पर अपनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी करते है। आज उनके बर्थ डे के मौके पर हम आपके लिए उनकी हॉट और अट्रैक्टिव फो‍टोज लेकर आए है। 

Pooja Sinha

Editorial

Updated:- 08 Jun 2019, 10:06 IST

बिकिनी लुक

Create Image :

अपने बिकिनी लुक में बेहद ही सेक्‍सी लग रही हैं शिल्‍पा। वह आज भी हॉटनेस में नई एक्‍ट्रसेस को मात देती हैं।

ग्रे कलर साड़ी

Create Image :

ये वाइट और रेड बॉर्डर वाली साडी में शिल्‍पा शेट्टी बला की खूबसूरत लग रही हैं और साथ ही उनके बालों में लगा गुलाब का फूल उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा हैं।   

साड़ी लुक

Create Image :

यूं तो शिल्‍पा हर ड्रेस में सुंदर लगती हैं लेकिन वह साड़ी में बेहद ही अच्‍छी लग रही हैं।

रेड में शिल्‍पा

Create Image :

रेड कलर की नई स्टाइल की साड़ी में शिल्‍पा गजब ढा रही हैं। आप भी इस लुक को कैरी करके गजब ढा सकती हैं।

कैज्‍युल लुक

Create Image :

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेस हैं। उनके आउटफिट्स काफी स्टाइलिश होते हैं। शिल्‍पा शेट्टी रोब ड्रेस में बेहद ही सुंदर लगी रही हैं।

शियर गाउन

Create Image :

इस प्रिंटेड शियर गाउन में शिल्‍पा शेट्टी की खूबसूरती ही बनती हैं।

लॉन्‍ग कोट

Create Image :

रेड टॉप और लॉन्‍ग कोट का ये कॉम्बिनेशन शिल्‍पा शेट्टी पर काफी जम रहा हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

Create Image :

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी वाली ये साड़ी शिल्‍पा शेट्टी को कलासी लुक दे रही हैं। समर के हिसाब से ये लुक बहुत ही अच्‍छा है।

येलो लहंगा

Create Image :

शिल्‍पा शेट्टी ट्रेडिशनल ड्रेसेस को भी उतनी ही आसानी से कैरी करती हैं जितना कि वेस्‍टर्न ड्रेसेस को।

शरारा लुक

Create Image :

शिल्पा हमेशा ही अपनी ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। इस शरारा लुक में वह बेहद ही आकर्षक दिख रही हैं।