Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Shilpa Shetty Birthday:शिल्‍पा शेट्टी के बर्थ डे पर उनकी ये 10 हॉट और अट्रैक्टिव फोटोज देखिए

    अगर आप भी शिल्‍पा शेट्टी के फैंन हैं तो आज उनके बर्थ डे के मौके पर हम आपके लिए उनकी हॉट और अट्रैक्टिव फो‍टोज लेकर आए है। 
    author-profile
    Published - 07 Jun 2019, 19:32 ISTUpdated - 08 Jun 2019, 10:01 IST
    shilpa shetty photos main

    शिल्पा शेट्टी अपने फिगर, हेल्‍थ और योगा के कारण कई लोगों की पसंदीदा एक्‍ट्रेस है। शिल्‍पा 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी वह कई यंग एक्‍ट्रेस से ज्‍यादा फिट और यंग लगती हैं। उनकी हॉट फिग्‍र और ग्‍लोइंग स्किन के कारण कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। शिल्पा अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए बहुत ज्‍यादा वर्कआउट करती हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वर्कआउट की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा समय-समय पर अपनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी करते है। आज उनके बर्थ डे के मौके पर हम आपके लिए उनकी हॉट और अट्रैक्टिव फो‍टोज लेकर आए है। 

    1बिकिनी लुक

    shilpa shetty photos blue inside

    अपने बिकिनी लुक में बेहद ही सेक्‍सी लग रही हैं शिल्‍पा। वह आज भी हॉटनेस में नई एक्‍ट्रसेस को मात देती हैं।

    2साड़ी लुक

    shilpa shetty photos saree

    यूं तो शिल्‍पा हर ड्रेस में सुंदर लगती हैं लेकिन वह साड़ी में बेहद ही अच्‍छी लग रही हैं।

    3रेड में शिल्‍पा

    shilpa shetty red saree inside

    रेड कलर की नई स्टाइल की साड़ी में शिल्‍पा गजब ढा रही हैं। आप भी इस लुक को कैरी करके गजब ढा सकती हैं।

    4कैज्‍युल लुक

    shilpa shetty robe dress

    शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेस हैं। उनके आउटफिट्स काफी स्टाइलिश होते हैं। शिल्‍पा शेट्टी रोब ड्रेस में बेहद ही सुंदर लगी रही हैं।

    5शियर गाउन

    shilpa shetty photos sheer gown

    इस प्रिंटेड शियर गाउन में शिल्‍पा शेट्टी की खूबसूरती ही बनती हैं।

    6लॉन्‍ग कोट

    shilpa shetty long coat dress

    रेड टॉप और लॉन्‍ग कोट का ये कॉम्बिनेशन शिल्‍पा शेट्टी पर काफी जम रहा हैं।

    7फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

    shilpa shetty saree style

    फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी वाली ये साड़ी शिल्‍पा शेट्टी को कलासी लुक दे रही हैं। समर के हिसाब से ये लुक बहुत ही अच्‍छा है।

    8येलो लहंगा

    shilpa shetty lehnga

    शिल्‍पा शेट्टी ट्रेडिशनल ड्रेसेस को भी उतनी ही आसानी से कैरी करती हैं जितना कि वेस्‍टर्न ड्रेसेस को।

    9शरारा लुक

    shilpa shetty sharara

    शिल्पा हमेशा ही अपनी ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। इस शरारा लुक में वह बेहद ही आकर्षक दिख रही हैं।

    10ग्रे कलर साड़ी

    shilpa shetty saree gray

    ये वाइट और रेड बॉर्डर वाली साडी में शिल्‍पा शेट्टी बला की खूबसूरत लग रही हैं और साथ ही उनके बालों में लगा गुलाब का फूल उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा हैं।