Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    लिसा हेडन का रिस्की फैशन आपको कर देगा क्रेज़ी

    लिसा हेडन बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस हिरोइन हैं। उनका फैशन रिस्की फैशन है जिसे आम लड़की तो छोड़िये बॉलीवुड की बोल्ड हिरोइन भी कैरी करने से पहले चार बार ...
    author-profile
    • Inna Khosla
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 14 Jun 2018, 18:29 ISTUpdated - 14 Jun 2018, 19:01 IST
    Image Courtesy: @lisahaydon/Instagramlisa haydon risky fashion article

    लिसा हेडन बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल 3 और क्वीन करने के बाद सिल्वर स्क्रीन की कॉमेडी ड्रामा क्वीन बन चुकी हैं। उनके ग्लैमरस लुक की बात करें या फैशन की ये इतने रिस्की हैं कि जो इन्हें एक बार देख ले उसकी निगाहें इन्ही पर थम जाती हैं और लिसा का फैशन आम लड़कियों तो छोड़िये बॉलीवुड हिरोइन्स के लिए भी काफी रिस्की है। 

    रिस्की फैशन को कैसे कैरी करते हैं  ये फैशन टिप्स आप लिसा हेडन से ले सकती हैं। अगर आप भी बॉलीवुड की क्रेज़ी फैन हैं और बीटाउन एक्ट्रेसिस के तरह आपको भी स्टाइलिश ग्लैमरस और फैशनेबल दिखना पसंद है तो आप लिसा हेडन के रिस्की फैशन को फोलो कर सकती हैं। वैसे लिसा हेडन का फैशन तोबा तोबा बेहद हॉट है।

    1लिसा हेडन का रिस्की फैशन

    Image Courtesy: @lisahaydon/Instagram
    lisa haydon bikini pregnancy

    लिसा हेडन को अगर बिकिनी गर्ल कहा जाए तो ये उनके लिए सबसे बेस्ट नाम होगा। बिकिनी में ग्लैमरस दिखने के लिए टोन्ड फिगर की जरुरत होती है लेकिन लिसा प्रेग्नेंसी में भी बिकनी पहनकर फोटोशूट करवाने में सबसे आगे हैं। फैशन के मामले में लिसा सबसे रिस्की हिरोइन हैं। बिकनी हो या अल्ट्रा रिवीलिंग आउटफिट लिसा हर लुक में हॉट ही लगती हैं।

    2लिसा हेडन का रिस्की फैशन

    Image Courtesy: @lisahaydon/Instagram
    lisa haydon nude bikini look

    बिकनी तो हर हिरोइन पहनती है लेकिन लिसा हेडन की तरह न्यूड कलर बिकनी पहनकर बीच किनारे घूमने का रिस्क शायद कोई दूसरी बॉलीवुड की हिरोइन ना ले। अगर आप लिसा को इस तरह से बीच में देख लें तो आपको यही लगेगा कि उन्होंने बिकिनी नहीं पहनी है। लिसा का ये रिस्की फैशन ही है जिसके लिए उनके फैंस क्रेज़ी हैं। 

    3लिसा हेडन का रिस्की फैशन

    Image Courtesy: @lisahaydon/Instagram
    lisa haydon ultra revealing outfits

    लिसा हेडन जिस तरह के अल्ट्रा रिवीलिंग गाउन पहनती हैं वैसे आउटफिट पहनना बीटाउन की हर हिरोइन के बस की बात नहीं है। गोल्डन स्किन कलर के ग्लैमरस गाउन में लिसा का ये लुक हॉट ही नहीं बल्कि सुपरहॉट है। लेकिन ऐसा फैशन भी कम रिस्की नहीं है क्योंकि इसमें आगे से भी उप्पस मुमेंट होने का खतरा बना रहता है। इसलिए ऐसा गाउन पहनने के लिए फैशऩ एक्पर्ट होना जरुरी है और फैशन में लिसा के लेवल को क्रॉस करना शायद किसी के बस की बात नहीं है। 

    4लिसा हेडन का रिस्की फैशन

    Image Courtesy: @lisahaydon/Instagram
    lisa haydon short dress

    लिसा हेडन शॉर्ट ड्रेस भी अल्ट्रा शॉर्ट ही पहनती हैं। अब ये तो सब जानते हैं कि अल्ट्रा शॉर्ट ड्रेस में बैठते समय काफी रिस्क रहता है। चलते समय भी आपको दिक्कत हो सकती है। लेकिन अल्ट्रा शॉर्ट ड्रेस को कैसे कैरी किया जाता है ये रिस्की फैशन टिप्स भी आप लिसा हेडन से ले सकती हैं। 

    5लिसा हेडन का रिस्की फैशन

    Image Courtesy: @lisahaydon/Instagram
    lisaa haydon golden gown

    लिसा हेडन का ये गोल्डन गाउन बेहद ग्लैमरस है। लेकिन नेट का ये ग्लिटरी गाउन भी हर लड़की के बस की बात नहीं है। आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए लिसा हेडन जैसा ग्लैमरस गाउन पहन सकती हैं लेकिन गाउन की स्लिट को ढंग से कैरी करना काफी रिस्की है। 

    6लिसा हेडन का रिस्की फैशन

    Image Courtesy: @lisahaydon/Instagram
    lisa haydon tube dress

    ट्यूब ड्रेसिस पहनते समय उसे संभालने का रिस्क रहता है। क्योंकि अगर ट्यूब ड्रेस सही साइज़ की नहीं है या आपने उठते बैठते समय ध्यान नहीं दिया तो वो नीचे हो सकती है जिससे आपको उप्पस मुमेंट का शिकार होना पड़ेगा। ऐसे में आप लिसा हेडन ने जिस तरह से ट्यूब ड्रेस पहनी है आप भी उसे वैसे ही कैरी कर सकती हैं।